Bhopal News: सेट्रिंग प्लेट, सामान ढ़ोने वाली गाडी समेत अन्य सामान बटोर ले गए चोर
कबाड़ा कारोबारियों पर शक
बागसेवनिया (Bagsewaniya) थाना पुलिस के अनुसार वारदात 26—27 मार्च की दरमियानी रात हुई थी। जिसकी शिकायत अनुज पंडित (Anuj Pandit) पिता रामनिवास पंडित उम्र 25 साल ने थाने में दर्ज कराई है। वह बागसेवनिया में रहता है। अनुज पंडित मकान बनाने का काम करता है। अनुज पंडित का बागसेवनिया स्थित गायत्री बिहार में मकान का काम चल रहा था। जिसके लिए उसने मकान में सेट्रिंग प्लेट, वायर और ईट भरकर ले जाने वाली गाडी रखी थी। वह सुबह साइट पर पहुंचा तो सामान नहीं मिला। चोरी गए सामान की पुलिस ने कीमत चालीस हजार बताई है। इस मामले की जांच हेड कांस्टेबल मोहन सिंह (HC Mohan Singh) कर रहे है। पुलिस ने 189/24 धारा 380 सादा चोरी का प्रकरण दर्ज कर लिया है।
खबर के लिए ऐसे जुड़े
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।