Bhopal Crime : नक्षत्र रिसोर्ट का एग्रीमेंट करके सामान पर कब्जा किया

Share

तीन महीने का एडवांस और सामान पर किया कब्जा, मुकदमा दर्ज

Bhopal Crime
यह है वह रिसोर्ट जिसको लेकर मामला थाने पहुंचा

भोपाल। रिसोर्ट को नए सिरे से बनाकर उसको किराए पर देने के एक मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। प्रकरण मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh Crime) की राजधानी भोपाल (Bhopal Crime) का है। रातीबड़ थाना पुलिस ने इस मामले में दंपत्ति के खिलाफ कब्जा करने का प्रकरण दर्ज किया है। आरोप है कि रिसोर्ट के मालिक ने एग्रीमेंट समाप्त होने के पहले सामान पर कब्जा कर लिया। इतना ही नहीं संपत्ति पर ताला लगाकर किराएदार के प्रवेश पर रोक लगा दिया। हालांकि मकान मालिक का दावा है कि यह सिविल सूट का मैटर था।

कुनाल जनयानी ने www.thecrimeinfo.com (द क्राइम इंफो डॉट कॉम) से बातचीत करते हुए बताया कि उन्होंने अनुराग तोमर (Anurag Tomar) के साथ पार्टनरी में एक रिसोर्ट खोलाव था। यह रिसोर्ट रातीबड़ थाना क्षेत्र में खोला गया था। यहां पहले से नक्षत्र रिसोर्ट (Nakshtra Resort) नाम से खोला गया था। उसको हमने 60 हजार रुपए महीना किराए से लिया था। रिसोर्ट के मालिक चूना भट्टी निवासी अनुराग जैन और उनकी पत्नी निवेदिता जैन (Nivedita Jain) हैं। कुनाल भोपाल के बैरागढ़ इलाके में रहते हैं। उनका मुंबई में इंटीरियर डेकोरेटर का भी कारोबार है। इसी कारोबार के सिलसिले में वे मुंबई (Mumbai) और भोपाल (Bhopal News) आना—जाना अक्सर करते हैं। कुनाल ने बताया कि रिसोर्ट काफी जर्जर हालत में था। उसको नए सिरे से बनाने में करीब 10 लाख रुपए का खर्चा आया। किरायानामा मार्च, 2019 में बनाया गया था। किराए के रुप में एडवांस 1 लाख 80 हजार रुपए का भुगतान भी किया गया था। अनुराग और कुनाल ने अपने रिसोर्ट का नाम विला 99 (Villa 99 Resort) रखा था। कुनाल (Kunal Janyani) का आरोप है कि जब यह चलने लगा तो अनुराग जैन (Anurag Jain) कारोबार में दखल देने लगे। बुकिंग को रद्द कराना और नॉनवेज न बनाने जैसी बातें करने लगे। रिसोर्ट को फिर से शुरु करने में उसके डिजाइन में जो खर्चा आया था उसका कुछ भुगतान करने पर दोनों के बीच सहमति भी हुई थी। लेकिन, वह भी नहीं चुकाया गया। रिसोर्ट में बिजली, पानी समेत दूसरी सुविधाओं पर अड़चन की जाने लगी। जिसका विरोध किया गया तो उन्होंने उसको ठीक कराने के नाम पर बार—बार रकम ली। सुविधाएं देने की बजाय बिगड़ती चली गई। घर पहुंचकर बातचीत की गई तो दंपत्ति ने धमकाकर घर से भगा दिया। इस कारण पीड़ित थाने पहुंच गए।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: रेलवे पटरी पर मिली लाश

यह राशि मांगने पर अनुराग जैन ने रिसोर्ट में ताला लगा दिया। कुनाल का यह भी आरोप है कि रिसोर्ट के भीतर फ्रीज, डीजे समेत करीब दो लाख रुपए की संपत्ति को मालिक ने अपने कब्जे में ले लिया है। इधर, इस मामले में अनुराग जैन का कहना है कि किरायेदारी समाप्त हो गई थी। इसलिए रिसोर्ट पर मैंने ताला लगा दिया। मामला सिविल का था लेकिन, पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया है तो मैं अदालत में इस मामले को देख लूंगा।
अपील
www.thecrimeinfo.com विज्ञापन रहित दबाव की पत्रकारिता को आगे बढ़ाते हुए काम कर रहा है। हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। इसलिए हमारे फेसबुक पेज www.thecrimeinfo.com के पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9425005378 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!