Bhopal News: लोकायुक्त कार्यालय में तैनात आरक्षक की मौत 

Share

Bhopal News: बीमारी के चलते अस्पताल में कराया गया था भर्ती, पीएम के लिए भेजा गया शव

Bhopal News
भोपाल मॉर्चुरी रुम— ग्राफिक डिजाइन टीसीआई

भोपाल। लोकायुक्त कार्यालय में तैनात एक आरक्षक की मौत हो गई। यह घटना भोपाल (Bhopal News) शहर के कोहेफिजा थाना क्षेत्र की है। जिसमें अभी तक मौत की वजह साफ नहीं हो सकी है। हालांकि जांच में यह बात सामने आई कि है कि आरक्षक कई तरह के रोग से ग्रसित था। आरक्षक भोपाल में अकेला ही रहता था। उसके इलाज में सहयोग करने के लिए अस्पताल में पुलिस को कोई परिजन साथ में नजर नहीं आया। पुलिस परिजनों की जानकारी जुटा रही है।

भोपाल में ही रहता है भाई लेकिन अस्पताल नहीं पहुंचा

कोहेफिजा थाना पुलिस के अनुसार आरक्षक 52 वर्षीय विजय सिंह सेंगर (Vijay Singh Sengar) । वह कोहेफिजा स्थित बीएसएनएल कार्यालय (BSNL Office) के नजदीक रहता था। वह मूलत: ग्वालियर जिले का रहने वाला था। उसको रक्तचाप की गंभीर बीमारी थी। उन्हें 5 अप्रैल को कमर में दर्द की शिकायत के बाद भर्ती कराया गया था। आरक्षक के मौत की सूचना हमीदिया अस्पताल (Hamidia Hospital) से डॉक्टर शर्मा ने 5 अप्रैल की दोपहर साढ़े बारह बजे दी थी। पुलिस ने आरक्षक के परिजनों को घटना की सूचना दे दी है। कोहेफिजा पुलिस मर्ग 20/23 दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। विजय सिंह सेंगर का भाई भोपाल में रहता है। लेकिन, जब वह अस्पताल में एडमिट हुए तो उनके पास कोई भी नहीं था।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: जिस वारदात पर टीआई ने पर्दा डाला उस पर सीएम यह बोले
Don`t copy text!