सवा चार करोड़ रुपए बरामद, आयकर विभाग को दी गई सूचना, आभूषण व्यापारी की रकम मुंबई पहुंचाने की मिली जानकारी
भोपाल। क्राइम ब्रांच ने कर चोरी करने वाले (Tax Heaven) गिरोह के एक रैकेट का पर्दाफाश किया है। यह गिरोह कमीशन पर करोड़ों रुपए भोपाल से मुंबई पहुंचाने का काम करता है। इस मामले में भोपाल के कई बड़े आभूषण कारोबारी फंस सकते हैं। मामले की जांच क्राइम ब्रांच ने आयकर विभाग को सौंप दी है।
क्राइम ब्रांच के अनुसार कर चोरी करने वाले गिरोह (Tax Heaven) की जानकारी लगभग एक महीने पहले मिल गई थी। जिसके बाद गिरोह के मूवमेंट की रैकी की जा रही थी। यह गिरोह सड़क के रास्ते रकम पहुंचाने का काम करता था। सोमवार रात को इसी गिरोह के मुंबई जाने की सूचना क्राइम ब्रांच को मिली। गिरोह के लोगों को फंदा पर रोका गया। कार के भीतर 31 नोटों के बंडल मिले। जिसमें 4 करोड़, 10 लाख, 99 हजार से अधिक की राशि बरामद की गई। मामला आयकर विभाग से जुड़े होेन के कारण क्राइम ब्रांच ने आयकर को सूचित कर दिया। जिनसे रकम बरामद हुई उन्होंने बताया कि यह रकम पहुंचाने के बदले में उन्हें 10—10 हजार रुपए महीना मिलता था। क्राइम ब्रांच ने कार और रकम आयकर को सौंप दी है।
कार में जो व्यक्ति मिले हैं करोद के राधा कृष्ण कॉलोनी निवासी दिनेश लोवंशी पिता मूलचंद उम्र 29 साल, दिनेश का भाई 25 वर्षीय भूरे लाल और राजगढ़ के मलावर निवासी सोनू लोधा पिता नारायण सिंह लोधा 22 साल से यह रकम जब्त की गई है। इनमें से दो ड्रायवर का काम करते हैं। तीनों ने बताया है कि यह रकम उन्हें मधुर अग्रवाल (Jewelry Merchant) से मिली थी। मधुर अग्रवाल शिवालय भवन के नजदीक रहते हैं। मामले में हवाला कारोबार (Hawala Business) और एक्साइज ड्यूटी से बचने का बताया जा रहा है। इस कार्रवाई के बाद डीआईजी सिटी इरशाद वली ने पुलिस नियंत्रण कक्ष में शाम पांच बजे शहर के आभूषण कारोबारियों को तलब कर लिया। उन्होंने दुकानों के आस—पास सुरक्षा इंतजाम के लिए सीसीटीवी कैमरे और संदिग्ध वाले व्यक्ति के दिखने पर सूचित करने के निर्देश दिए।