‘विधायक राहुल लोधी के जाने से होगा फायदा, मैं सौदेबाजी नहीं करूंगा’

Share

विधायक के भाजपा में शामिल होने के बाद मीडिया के सामने आए कमलनाथ

Kamalnath
कमलनाथ, पूर्व मुख्यमंत्री, मध्यप्रदेश

भोपाल। मध्यप्रदेश में उपचुनाव (MP By Election) से ठीक पहले कांग्रेस के एक और विधायक के इस्तीफे से हड़कंप मचा हुआ है। राहुल लोधी (Rahul Lodhi) के भाजपा में शामिल होने से सीधे तौर पर कांग्रेस को नुकसान हुआ है। लेकिन कांग्रेस विधायक टूटने का फायदा क्या चुनाव में भी भाजपा को मिलेगा ?  ये सवाल राजनीतिक गलियारों में गूंज रहा है। इसी बीच कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ (Kamalnath) का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि ‘कल जो विधायक गए है, उससे कांग्रेस को बहुत बड़ा लाभ होगा। जनता को एक बार फिर याद आ गया कि भाजपा किस प्रकार का सौदा कर रही है।’

मार्च से चल रही सौदेबाजी

मध्यप्रदेश में कांग्रेस सरकार गिरने से पहले से कमलनाथ कहते आए है कि वो सौदेबाजी नहीं करेंगे। आज एक बार फिर उन्होंने यहीं बात कहीं। प्रेस वार्ता में कमलनाथ ने कहा कि सौदेबाजी की राजनीति वे भी कर सकते थे। लेकिन वें मध्यप्रदेश को कलंकित नहीं करना चाहते थे। ‘भाजपा कितना भी बाजार में घूमे, विधायकों को प्रलोभन दे, फोन लगाए। लेकिन मैं ऐसा नहीं करूंगा, 10 तारीख का इंतजार किया जा सकता है।’

‘अधिकारी याद रखें 10 के बाद 11 तारीख भी आती है’

उपचुनाव के प्रचार के दौरान कमलनाथ लगातार प्रदेश के प्रशासनिक और पुलिस के अधिकारियों को हिदायत देते नजर आ रहे है। आज एक बार फिर उन्होंने कहा कि अधिकारी भाजपा की मदद कर रहे है। वें याद रखें कि 10 तारीख के बाद 11 भी आती है। राहुल लोधी पर कमलनाथ ने कहा कि तीन दिन पहले तक तो लोधी कांग्रेस के पक्ष में भाषण दे रहे थे। भाजपा को हार दिख रही है, यहीं कारण है कि आखीरी वक्त में भी वो खरीद-फरोख्त में जुटी है। कमलनाथ ने कहा कि ‘मैंने बहुत चुनाव देखें है, आज के मतदाताओं में बहुत अंतर, वो बहुत समझदार है। मुझे मतदाताओं और विधायकों पर भरोसा है। भाजपा वाले भी मेरे संपर्क में है लेकिन मैं सौदेबाजी नहीं करूंगा। 10 तारीख को भाजपा पिट रही है, लिहाजा बाद की तैयारी कर रही है। भाजपा एडवांस पैसा बांट रही है।’

यह भी पढ़ें:   रामनिवास रावत के खिलाफ कार्रवाई पर बोले कमलनाथ, सरकारें आती-जाती रहती हैं

यह भी पढ़ेंः राहुल लोधी के बाद दो और विधायक छोड़ सकते है कांग्रेस

खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों परकार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइबकरें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना यासमाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9425005378 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!