Bhopal Political Revenge: जेल से छूटकर आए एक बदमाश के इशारे पर हमले की अफवाह, अनजान आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
भोपाल। राजनीति घुड़सवारी का वह चाबुक है जिसके फिसलते साथ घुड़सवार को खामियाजा भुगतना पड़ता हैं। डेढ़ साल पहले कांग्रेस की सरकार हुआ करती थी। कार्यकर्ताओं की इलाके में तूती बोलती थी। लेकिन, पिछले दिनों मध्य प्रदेश में जो राजनीतिक घटनाक्रम (Bhopal Political Revenge) घटा उसका असर अब मैदान में देखने को मिल रहा हैं। ताजा मामला भोपाल (Bhopal Crime News) शहर के कमला नगर इलाके से सामने आया है। यहां एक सामाजिक कार्यकर्ता पर जानलेवा हमला किया गया है। बताया जाता है कि हमले के पीछे कांग्रेस (Bhopal Congress News) और भाजपा नेताओं की गुटबाजी हैं। इसमें एक बदमाश के शामिल होने की अटकलें लगाई जा रही है। हालांकि पुलिस ने बदमाश जिनके नाम नहीं है, उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
सामाजिक कार्यकर्ता पर हुआ हमला
कमला नगर थाना पुलिस ने बताया कि नीरज पाल (Neeraj Pal) पिता राजेंद्र उम्र 32 साल ने बुधवार रात साढ़े आठ बजे मारपीट का मुकदमा दर्ज कराया है। जांच अधिकारी एएसआई आईएल उईके (ASI IL Uike) ने बताया नीरज पाल पुरानी शबरी नगर में रहता है। वह कांग्रेस पार्टी का सक्रिय सदस्य है। इसके अलावा वह सामाजिक कार्यकर्ता (Bhopal Social Activist Attack Case) भी है। लेकिन, वह किसी दूसरे नेता के लिए काम कर रहा था। घटना के वक्त नीरज (Congress Leader Neeral Pal Attack Case ) फोन पर किसी व्यक्ति से फोन पर बात कर रहा था। उसी समय तीन बाइक पर पांच से छह लड़के आकर खड़े हो गए। उनके हाथ में डंड़े, पाईप, बीयर की बोतलें थी। नीरज कुछ समझता उससे पहले आरोपियों ने हमला कर दिया।
फुटेज के सहारे पुलिस
आरोपियों ने उसके सिर पर बीयर की बोतलें फोड़ी थी। नीरज पाल के हाथ—पैरों में पाईप—डंड़ो से मारा है। शोर सुनकर आसपास के लोग नीरज को बचाने पहुंचे थे। जिन्हें देखकर सभी आरोपी मौके से फरार हो गए। खून से लथपथ हालत में नीरज को शारदा अस्पताल (Sharda Hospital) में भर्ती कराया गया है। पूछताछ में नीरज ने बताया वह हमलावरों को नहीं पहचानता। पुलिस ने धारा 147/148/149/294/323/506 (लाठी—डंडों से बलवा, गाली देने, मारपीट करने और धमकाने) का मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस घटना स्थल के आस—पास लगे सीसीटीवी फुटैज खंगाल रही है। ताकि हमलावरों का पता लगाया जा सके।
यह है भीतर की कहानी
नीरज पाल कांग्रेस नेता मोनू सक्सेना (Monu Saxena) से जुड़ा है। इससे पहले वह कांग्रेस नेता संतोष कंसाना (Santosh Kansana) से जुड़ा था। नीरज का अपने इलाके में काफी दबदबा है। वह गरीब बस्ती में लोगों की समस्याएं दूर करने का काम करता है। इसलिए लोग उसकी काफी पूछपरख करते हैं। सूत्रों के अनुसार हमले में एक बदमाश की भूमिका सामने आ रही है। जिसको उजागर करने से पुलिस बच रही है। यह बदमाश हाल ही में जमानत पर बाहर आया है। जिसकी खबर पुलिस को भी दी गई है। हालांकि पुलिस पूरे मामले को हल्का करने की कोशिश में जुटी है।
खबर के लिए ऐसे जुड़े
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9425005378 पर संपर्क कर सकते हैं।