Social Media Video : कांग्रेसी नेता और यातायात अफसर के बीच नोंक—झोक का वीडियो हुआ वायरल

Share
Social Media Video
इंदौर में चालानी कार्रवाई के बाद मचे बवाल के वह प्रमुख तीनों चेहरे जिनके वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहे हैं

मध्यप्रदेश के मंत्री आरिफ अकील का रिश्तेदार बताकर महिला पुलिस अफसर ने नेता को धमकाया, नेता ने अपने समर्थकों के साथ मचाया हंगामा, आधा दर्जन से अधिक वीडियो वायरल

इंदौर। प्रदेश में एक वीडियो सोशल मीडिया (Social Media Video) पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक कांग्रेसी नेता और महिला पुलिस अफसर के बीच नोंक—झोक चल रही है। विवाद एक कार्यकर्ता के चालान काटने से शुरू हुआ था। मामला इतना बड़ा कि प्रदेश के मंत्री के रिश्तेदार से लेकर कई तरह के आरोप—प्रत्यारोप लगने लगे।
जानकारी के अनुसार यह पूरा विवाद दो दिन पहले का है। यह विवाद इंदौर के एयर पोर्ट रोड पर हुआ था। इसमें एसआई उजमा खान है जो स्वयं को प्रदेश के मंत्री आरिफ अकील का रिश्तेदार बताते हुए विरोध करने पहुंचे नेता देवेन्द्र को धमका रही है। वीडियो (Social Media Video) कई लोगों ने बनाया। जिसके बाद इसे इंदौर में बांटने का काम शुरू हुआ। फिर धीरे—धीरे यह राजधानी के कई सोशल मीडिया में बंटने लगा। देवेन्द्र का आरोप था कि महिला अफसर चालान के नाम पर लोगों से उगाही कर रही थी। जबकि महिला का अफसर का आरोप था कि कांग्रेसी नेता एक आरक्षक को सस्पेंड कराने की धमकी दे रहे थे।

वीडियो में देखिए वह बवाल जो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा हैं

YouTube Video

विवाद बढ़ने पर देवेन्द्र ने अपने कई कार्यकर्ताओं को मौके पर बुला लिया। धीरे—धीरे वहां हंगामा खड़ा हो गया। वह उजमा से मांग करने लगे कि उसे आरिफ अकील से बात करनी है। वह मुझे पहचानते हैं और मैं पूरा घटनाक्रम उनसे ही कहूंगा। इस बीच उस क्षेत्र के डीएसपी आ गए और मामले का पटाक्षेप कराया गया। दोनों पक्षों की तरफ से यह वीडियो (Social Media Video) बनाकर बाद में उसे वायरल किया जाने लगा। उल्लेखनीय है कि इंदौर का यह दूसरा मामला है जो सोशल मीडिया में ट्रोल हो गया है। इससे पहले सीएसपी विजय मोटवानी की रिकॉर्डिंग वायरल हुई थी। द क्राइम इंफो सोशल मीडिया में वायरल हो रहे इन वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: मशरूम ठेकेदार के घर नकदी से भरा बैग चोरी 
Don`t copy text!