Bhopal Crime: कबाड़ी बोलने पर दो परिवारों के बीच चले लात—घूंसे

Share

मारपीट में गर्भवती महिला भी जख्मी, दोनों पक्षों की शिकायत पर काउंटर मामला दर्ज

Bhopal Crime
सांकेतिक चित्र

भोपाल। महज कबाड़ी बोलने पर बड़ा बवाल (Bhopal Commotion) हो गया। इस बात को लेकर दो परिवार आमने—सामने हो गए। दोनों तरफ से जमकर लात—घूंसे और गालियां चली। मामला (Bhopal Crime ) मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के जहांगीराबाद थाना क्षेत्र का है। इसमें एक पक्ष की तरफ से महिला जख्मी हुई है जो गर्भवती (Bhopal News) है। पुलिस ने दोनों तरफ की शिकायत पर एक—दूसरे के खिलाफ मारपीट (Bhopal Beating) का मामला दर्ज किया है।

पुलिस के अनुसार एक मामले में शिकायत बाग फरहत अफजा ऐशबाग निवासी शबनम ने की है। वह जहांगीराबाद में कल्ला शाह के अहाते में रहने वाली दादी आमना बी के घर आई थी। जब वह आई तो वहां कबाड़ी बोलने को लेकर दादी और नजदीक रहने वाला परिवार लड़ (MP News) रहा था। शबनम ने पुलिस को बताया कि निसार के बेटे सोहेल ने भाई जुबेर को कबाड़ी बोल दिया था। निसार गालियां दे रहा था। मैंने रोका तो जुबेर को वह पीटने (Crime Against Wome) लगा। शबनम को अजीम ने धक्का दे दिया था। जिसकी वजह से वह गिर गई थी। शबनम के पेट में दो महीने का गर्भ है। वह धक्के की वजह से पेट के बल गिर गई थी। पुलिस ने इस मामले में निसार, कलीम और अजीम के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज किया है।

इसी तरह दूसरा पक्ष की तरफ से सुग्गा बी ने थाने में शिकायत की। उसने पुलिस को बताया कि 12 वर्षीय पोते शोयब को पड़ोसी अख्तर के बेटे जुबेर ने उसको कबाड़ी कह दिया था। मैं समझाने गई तो शाहिद, अनीस और अख्तर वहां आ गए। तीनों गालियां देकर मारपीट करने लगे। मारपीट में सिर, कमर में चोट आई है।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: चोरों ने कमजोरी का फायदा उठा लिया 

अपील
www.thecrimeinfo.com विज्ञापन रहित दबाव की पत्रकारिता को आगे बढ़ाते हुए काम कर रहा है। हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। इसलिए हमारे फेसबुक पेज www.thecrimeinfo.com के पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9425005378 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!