Bhopal News: सात सौ से अधिक कमेंट में गिनाई गई सरकार की खामियां, वैक्सीनेशन, एम्बुलेंस से लेकर तमाम शिकायतें
भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल की ताजा न्यूज (Bhopal News) मुख्यमंत्री सचिवालय से मिल रही है। यहां मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान वर्चुअल माध्यम के जरिए कोरोना वॉरियर कैम्पेन से जुड़ने वाले लोगों से बातचीत कर रहे थे। इसका प्रसारण टेलीविजन के अलावा सोशल मीडिया में भी किया जा रहा था। इस दौरान सात सौ से अधिक लोगों ने फेसबुक लाइव में एक—एक करके सरकार की खामियां गिनाना शुरु कर दिया।
जेवरात बेचकर खरीदे इंजेक्शन
दीपक हिदुस्तानी ने कमेंट में कहा कि नरसिंहपुर एसडीएम को हटाया जाए। रोहित जैन ने लिखा कि आज आपकी बात सुनकर लगा सरकार प्रजा के पति सजग है। छतरपुर जिले के लवकुश नगर में संक्रमण के संकेत देते हुए यहां स्वास्थ्य महकमे को सक्रिय करने की मांग रखी। भैसोदा के पूर्व सरपंच ने कहा कि गांव में फायर ब्रिगेड की बजाय एम्बुलेंस दी जाती तो समय के हिसाब से यह व्यवहारिक होता। इसी तरह शुभम मिश्रा ने सरकार को जमकर कोसा। उन्होंने लिखा कि मेरे पिता शशिभूषण मिश्रा को एम्बुलेंस तक नहीं मिली। एम्स से दूसरे निजी अस्पताल ले जाने के लिए 8000 रुपए में एम्बुलेंस ली गई। रेमडेसिविर इंजेक्शन तमाम कवायदों के बाद भी नहीं मिला। जेवरात बेचकर उसको ब्लैक में मैंने खरीदा।
खबर के लिए ऐसे जुड़े
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।