Guna : एमपी का अजब अपर कलेक्टर, अधिनस्थों से मांगता है शराब और चिकन

Share

शराब और चिकन न मिलने पर दी जाती है कार्रवाई की धमकी, डिप्टी कलेक्टर ने लिखा प्रमुख सचिव को पत्र

पत्र वायरल होते ही अपर कलेक्टर पर गिरी गाज, अपर सचिव को मंत्रालय बुलाया

डिप्टी कलेक्टर ने लिखा प्रमुख सचिव को पत्र

गुना। (guna) यूं ही नहीं कहा जाता कि एमपी अजब है, सबसे गजब है। जी हां यहां एक अपर कलेक्टर अपने अधिनस्थ अधिकारियों से चिकन और शराब की मांग करते है। जो भी अधिकारी, अपर कलेक्टर साहब की खातिरदारी करने से इनकार कर देता है। उसके खिलाफ कार्रवाई की जाती है। लेकिन अब अपर कलेक्टर की इस करतूत के खिलाफ डिप्टी कलेक्टर सामने आ गई है। उन्होंने मुख्य सचिव को खत लिखकर मामले की शिकायत की है।

गुना के अपर कलेक्टर दिलीप मंडावी के खिलाफ डिप्टी कलेक्टर शिवानी गर्ग सामने आ गई है। उन्होंने मुख्य सचिव को पत्र लिखा कि अपर कलेक्टर दिलीप मंडावी द्वारा अधोहस्ताक्षरकर्ताओं से शराब, मांस और अन्य उपयोग की वस्तुओं की मांग की जाती है। मांग पूरी न करने पर झूठे केस बनाकर भविष्य खराब करने की धमकी भी दी जाती है और अपर कलेक्टर अभद्र भाषा का प्रयोग भी करते है। अपर कलेक्टर के खाने पीने के सारे बिलो का भुगतान भी अधोहस्ताक्षरकर्ताओं के द्वारा ही भुगतान किया जाता है। कार्यालय में बुलाकर अभद्रता की जाती है। जिसकी रिकार्डिंग भी मौजूद है। दिलीप मंडावी जिस विश्रामगृह में पिछले 3 महीने से रह रहे है उसका भुगतान भी कर्मचारियों ने ही किया है।

डिप्टी कलेक्टर की इस चिठ्ठी ने सनसनी फैला दी है। प्रशासनिक और राजनीतिक हलको में ये पत्र चर्चा का विषय बन गया है। देखना होगा मुख्य सचिव से की गई इस शिकायत पर क्या कार्रवाई होती है। साथ ही डिप्टी कलेक्टर गर्ग ने एसडीएम, तहसीलदार समेत सभी अधिकारियों को निर्देश भी दिए है कि वे अपर कलेक्टर की कोई भी मांग पूरी न करें।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: दिनदहाड़े ताला तोड़कर माल बटोरा
Don`t copy text!