MCU : माखनलाल विवि का रिजल्ट लीक, विद्यार्थियों का डाटा भी हुआ चोरी

Share

MCU एबीवीपी के प्रदर्शन के बाद रजिस्ट्रार ने पिछली तारीख में समिति बनाने का किया आदेश जारी

भोपाल। माखनलाल पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय (MCU) का रिजल्ट लीक हो गया हैं। प्रोसेसिंग के दौरान ही रिजल्ट हैक कर लिया गया। जिसके बाद उसे वायरल भी कर दिया गया। इस घटना ने एमसीयू प्रशासन की नींद उड़ा दी है। आनन-फानन में मामले की शिकायत साइबर सेल से की गई है। लेकिन विश्वविद्यालय के सामने नई मुसीबत ये है कि किसे आरोपी बनाया जाए। रिजल्ट प्रोसेसिंग का काम सरकारी कंपनी क्रिस्प कर रहीं है। ऐसे में उसके खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर विवि प्रशासन असमंजस में हैं।

बता दें कि मई-जून में विश्वविद्यालय के सभी कोर्सेस की एग्जाम हुई है। बताया जा रहा है कि करीब 1 लाख स्टूडेंट्स का रिजल्ट जारी होना था। जो विवि द्वारा अपलोड करने से पहले ही लीक हो गया। सोशल मीडिया पर एक लिंक वायरल की गई। जिसे क्लिक कर परिणाम देखा जा सकता था। यूटीडी के कोर्सेस एमएबीजे और फिल्म प्रोडेक्शन का रिजल्ट भी लीक हुआ है। सोशल मीडिया पर लिंक किसने वायरल की इसका खुलासा नहीं हो सका है।

एबीवीपी ने किया प्रदर्शन
इस मामले में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने कार्यकर्ताओं ने कुलपति दीपक तिवारी से शिकायत की। अभाविप का कहना है कि विवि प्रशासन छात्रों के भविष्य से खिलवाड़ कर रहा है। चार दिन पहले से रिजल्ट की लिंक सोशल मीडिया पर वायरल हो रहीं है। जिसकी खबर कुलपति को सोमवार रात को लगी। बीते 6 महीने में डाटा लीक होने की ये दूसरी घटना है। बताया जा रहा है कि रिजल्ट के साथ-साथ छात्र-छात्राओं से संबंधित डाटा भी लीक हुआ है।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: फंदे पर लटकी मिली लाश 

वहीं इस मामले में कुलसचिव दीपेंद्र सिंह बघेल का कहना है कि रिजल्ट प्रोसेसिंग का काम क्रिस्प को दिया गया है। रिजल्ट जारी होने से पहले ट्रायल किया जाता है। ट्रायल के दौरान ही किसी ने रिजल्ट को हैक कर लिया। मामले की शिकायत साइबर सेल से की गई है। दो दिन बाद रिजल्ट जारी कर दिए जाएंगे।

विवि प्रशासन कर रहा लीपापोती की कोशिश
रिजल्ट लीक होने के बाद एक आदेश विवि में चर्चा का विषय बन गया है। बैक डेट में जारी किए इस आदेश में लिखा है कि परीक्षा परिणाम जारी करन के पूर्व परीक्षा परिणाम समिति का निर्धारण किया जाता है। परीक्षा परिणाम समिति के में संबंधित विभाग के विभागाध्यक्ष एवं विभाग के उपलब्ध वरिष्ठ अध्यापक, सदस्य होंगे। परीक्षा परिणाम समिति की अनुशंसा के बाद ही परिणाम घोषित किए जाएंगे।

Don`t copy text!