Bhopal News: मां से झगड़ने के बाद ट्रेन के सामने कूदा 

Share

Bhopal News: लोको पायलट ने स्टेशन मास्टर को दी थी रात में ट्रैक पर लाश पड़े होने की खबर, सुबह तलाश करते हुए तस्वीर देखकर युवक को पहचाना

Bhopal News
सांकेतिक ग्राफिक डिजाइन टीसीआई

भोपाल। रेलवे पटरी पर एक युवक की लाश मिली है। उसने ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या की है। यह घटना भोपाल (Bhopal News) शहर के छोला मंदिर थाना क्षेत्र की है। लाश गुरुवार रात मिली थी। जिसकी शुक्रवार सुबह पहचान हो गई। पुलिस को प्राथमिक जांच में पता चला है कि वह घर पर मां से झगड़ने के बाद गुस्से में निकला था। पुलिस ने शव पीएम के बाद परिजनों को सौंप दिया है।

पहले भी कर चुका था आत्महत्या की कोशिश

छोला मंदिर (Chhola Mandir) थाना पुलिस के अनुसार सूचना रेलवे कर्मचारी लक्ष्मीनारायण रजक (Laxminarayan Rajak) ने थाने में दी थी। लाश भानपुर (Bhanpur) के आगे खेजड़ा बरामद पुलिया पर मिली थी। शव की पहचान दीपक यादव (Deepak Yadav) पिता स्वर्गीय केवलराम यादव उम्र 27 साल के रुप में हुई। वह छोला मंदिर थाना क्षेत्र स्थित मालीखेड़ी गांव में रहता था। शव की पहचान उसके बड़े भाई प्रेमनारायण यादव (Premnarayan Yadav) ने की है। मामले की जांच कर रहे एसआई महेश सरयाम (SI Mahesh Saryam) ने बताया कि थाने में मौत होने की जानकारी 08 अगस्त की रात लगभग साढ़े दस बजे मिली थी। जिसमें छोला मंदिर पुलिस मर्ग 56/24 दर्ज कर शव को हमीदिया अस्पताल (Hamidia Hospital) के मॉर्चुरी रुम में पहुंचा चुकी थी। पुलिस को शुरुआती जांच में पता चला है कि दीपक यादव पहले भी आत्महत्या की कोशिश कर चुका था। वह जरा—जरा बात में आवेश आकर आत्महत्या की कोशिश करता था। (सुधि पाठकों से अपील, हम पूर्व में धाराओं की व्याख्याओं के साथ समाचार देते रहे हैं। इसको कुछ अवधि के लिए विराम दिया गया है। आपको जल्द नए कानूनों की व्याख्या के साथ उसकी जानकारी दी जाएगी। जिसके लिए हमारी टीम नए कानूनों को लेकर अध्ययन कर रही हैं।)

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal Hospital Negligence: लाश मर्चुरी रुम में रखवाकर भूल गए डॉक्टर, दो दिन बाद आई याद
Don`t copy text!