Bhopal News: युवक ने ट्रेन के आगे कूदकर की आत्महत्या 

Share

Bhopal News: पीएम कराकर शव परिजनों को सुपुर्द किया, शराब पीने के कारण मानसिक अवसाद में रहने लगा था

Bhopal News
सांकेतिक ग्राफिक डिजाइन टीसीआई

भोपाल। युवक ने ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली है। यह घटना भोपाल (Bhopal News) शहर के निशातपुरा थाना क्षेत्र की है। पुलिस ने बताया की शराब पीने की बुरी लत के चलते उसे मानसिक अवसाद की बीमारी भी हो गई थी।

पुलिस यह पता लगा रही

निशातपुरा (Nishatpura) थाना पुलिस के अनुसार सुरेंद्र जाटव (Surendra Jatav) पिता मोर सिंह जाटव उम्र 36 साल ने ट्रेन (Train) के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली है। वह करोद स्थित रतन कॉलोनी (Ratan Colony) में रहता था। वह सेंट्रिग का काम करता था। पुलिस को आत्महत्या करने की सूचना ट्रेन ड्राईवर के जरिए मिली थी। पुलिस ने बताया कि सुरेंद्र जाटव ने कमल नगर के पास ट्रेन के सामने छलांग लगा दी थी। यह घटना 13 जून की सुबह आठ बजे हुई थी। मृतक शराब पीने का आदी था। जिस कारण वह कुछ समय से मानसिक रूप से बीमार चल रहा था। उसका एक लडका एक लडकी है। इस मामले की जांच एसआई नरेंद्र सिंह (SI Narendra Singh) कर रहे है। निशातपुरा पुलिस मर्ग 42/24 कायम कर लिया है। पुलिस ने बताया कि अभी परिजनों के बयान दर्ज किया जाना बाकी है। ताकि यह पता चल सके कि वह मानसिक रुप से क्यों परेशान चल रहा था।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal Cop News: कोलार रोड के नए प्रभारी का नाम तय 
Don`t copy text!