Bhopal News: मंदिर से दर्शन करके घर लौट रहा नाबालिग, दोस्त की मोपेड चला रहा था, दुर्घटना में पैर टूटा
भोपाल। तेज रफ्तार कार की टक्कर से मोपेड सवार तीन नाबालिग जख्मी हो गए। इसमें एक की हालत नाजुक है। यह दुर्घटना भोपाल (Bhopal News) शहर के हबीबगंज इलाके में हुई थी। हादसे में एक नाबालिग का पैर फ्रैक्चर हो गया है। पुलिस ने उसके पिता की रिपोर्ट पर कार चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है।
अस्पताल में भर्ती नाबालिग के बयान दर्ज करना बाकी
हबीबगंज थाना पुलिस के अनुसार यह दुर्घटना 30 मार्च की सुबह लगभग 8 बजे हुई थी। जिसकी शिकायत 173/23 थाने पहुंचकर 4 अप्रैल को दिनेश कौरव (DDiinesh Kaurav) पिता स्वर्गीय निरंजन सिंह कौरव उम्र 42 साल ने दर्ज कराई है। जिसमें धारा 279/337/338 (लापरवाही से वाहन चलाकर टक्कर मारने, जख्मी करने और फ्रैक्चर होने का प्रकरण) दर्ज किया गया है। दिनेश कौरव यहां कमला नगर स्थित सहयाद्रि परिसर में रहते हैं। उन्होंने पुलिस को बताया कि उन्हें जेपी अस्पताल (JP Hospital) से बेटे वेदांत उर्फ राज कौरव ने कॉल किया था। उसकी उम्र 15 साल है। वह काली मंदिर दर्शन करने गया था। वह उसके साथ दोस्त रिशु कांति उर्फ राघव और सम्मान रजक (Samman Rajak) भी थे। दुर्घटना नूतन चौराहे के नजदीक हुई थी। टक्कर एमपी—04—सीजे—6432 के चालक ने मारी थी। रिशु कांति (Rishu Kanti) और सम्मान रजक भी जख्मी हुए थे। लेकिन, राज कौरव (Raj Kaurav) गंभीर हालत में जख्मी था। उसे बाद में परिजन हजेला अस्पताल (Hajela Hospital) में भर्ती कराने ले गए। यहां नाबालिग के बयान अभी पुलिस ने दर्ज नहीं किए हैं।
खबर के लिए ऐसे जुड़े
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।