Bhopal Road Mishap: आईपर कॉलेज के नजदीक कॉलेज और यात्री बस के बीच भिड़ंत

Share

डेढ़ दर्जन से अधिक जख्मी, ग्रामीणों की मदद से घायलों को निजी अस्पताल में कराया गया भर्ती

Bhopal Road Mishap
हादसे की गंभीरता को बयां करता यह दृश्य

भोपाल। (Bhopal Crime News In Hindi) इंस्टीट्यूट की एक बस और यात्री बस के बीच जोरदार भिड़ंत (Bhopal Road Mishap) हो गई। हादसा मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh Crime News) की राजधानी भोपाल (Bhopal Crime News) के नजदीक बंगरसिया रोड पर हुआ है। हादसे में डेढ़ दर्जन से अधिक यात्री जख्मी हो गए हैं। घायलों को ग्रामीणों की मदद से निकालकर निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं लापरवाही यात्री बस चालक की बताई जा रही है। मिसरोद पुलिस ने दुर्घटना का मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार दुर्घटना मिसरोद थाना क्षेत्र में गुरुवार दोपहर साढ़े तीन बजे हुई है। यात्री बस की टक्कर कॉलेज बस की क्लीनर साइड पर टकराई थी। जिसकी वजह से कई यात्री बस में फंस गए थे। इसलिए घायलों को रेस्क्यू करने में ग्रामीणों को काफी मशक्कत करना पड़ी थी। कॉलेज बस वैष्णवी इंस्टीट्यूट आफ ग्रुप की है। इसमें बच्चे सवार थे। दुर्घटना की वजह से जाम लग गया था। इस कारण भोपाल—जबलपुर जाने वाले यात्री वाहनों की लंबी कतार लग गई थी। घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने यात्री बस की रफ्तार बहुत ज्यादा थी। स्थानीय ग्रामीण बसंत साहू (Basant Sahu) ने बताया कि कॉलेज बस में सवार कई बच्चों को निकालकर उन्हें मदद पहुंचाई गई। सूचना पुलिस को भी दी गई थी। जिसके बाद वहां पुलिस का अमला भी पहुंच गया था। पुलिस ने यात्री बस को जब्त कर लिया है। यात्रियों को दूसरे माध्यमों से उनके गंत्वय पर पहुंचाया गया है।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: आरकेडीएफ कॉलेज के छात्र ने किया बलात्कार 

अपील
www.thecrimeinfo.com विज्ञापन रहित दबाव की पत्रकारिता को आगे बढ़ाते हुए काम कर रहा है। हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। इसलिए हमारे फेसबुक पेज www.thecrimeinfo.com के पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9425005378 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!