Bhopal Police Attack Case: हमले के मुख्य आरोपी के खिलाफ रासुका की कार्रवाई

Share

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जताई थी चिंता, पांच आरोपी गिरफ्तार

Bhopal Police Attack Case
पुलिस पर हमला करने वाले चार आरोपी

भोपाल। (Bhopal Crime News In Hindi) लॉक डाउन के दौरान गश्त कर रहे पुलिस कर्मियों पर हमले के मुख्य आरोपी समेत पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। मामला मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh Crime News In Hindi) की राजधानी भोपाल (Bhopal Crime News) के तलैया थाना क्षेत्र स्थित इस्लामपुरा इलाके (Bhopal Police Attack Case) में सोमवार रात हुआ था। इस मामले में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी चिंता जताई थी। जिसके बाद धरपकड़ करके हमले के मास्टरमाइंड को दबोच लिया गया। पुलिस ने उसके खिलाफ रासुका की कार्रवाई भी की है।

पुलिस के अनुसार हमले का मास्टर माइंड शाहिद उर्फ कबूतर (Shahid Kabutar) पिता हबीब कुरैशी उम्र 31 साल को गिरफ्तार कर लिया गया है। शाहिद के खिलाफ पुलिस ने रासुका की कार्रवाई भी की है। उसको रीवा की जेल में दाखिल किया जाएगा। शाहिद के खिलाफ तलैया के अलावा निशातपुरा और टीलाजमालपुरा इलाके में हत्या के प्रयास, मारपीट, समेत करीब 13 मुकदमे दर्ज है। सोमवार रात आरोपी ने आरक्षक सतीश कुमार (Constable Satish Kumar) और लक्ष्मण यादव (Laxman Yadav) पर हमला किया था। इस हमले में शाहिद का 28 वर्षीय भाई नफीस कुरैशी (Nafis Quereshi) भी शामिल था। पुलिस ने उसको भी गिरफ्तार कर लिया है। इसके अलावा पुलिस ने हमले में शामिल शाहब खां पिता मकसूद उर्फ कालू उम्र 26, जावेद पिता मोहम्मद रफीक उम्र 40 साल, और मोहसिन उर्फ कचौडी (Mohsin Khan @ Kachori) पिता मोहम्मद मतीन खां उम्र 23 साल को भी गिरफ्तार किया है। आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने सरकारी काम में बाधा, बलवा समेत अन्य धारा में मुकदमा दर्ज किया है।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: बिहार में रहने वाले व्यक्ति की होटल में मिली लाश

अपील

देश वैश्विक महामारी से गुजर रहा है। हम भी समाज हित में स्पॉट रिपोर्टिंग करने से बच रहे हैं। इसलिए समाज और लोगों से अपील करते हैं कि यदि उनके पास भ्रष्टाचार, कालाबाजारी या जिम्मेदार अफसरों की तरफ से लापरवाही की कोई जानकारी या सूचना हैं तो वह मुहैया कराए। www.thecrimeinfo.com विज्ञापन रहित दबाव की पत्रकारिता को आगे बढ़ाते हुए काम कर रहा है। हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। इसलिए हमारे फेसबुक पेज www.thecrimeinfo.com के पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9425005378 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!