सीएम शिवराज ने असुर और राक्षसों से की कांग्रेस नेताओं की तुलना

Share

Ram Mandir के भूमिपूजन को लेकर दिग्विजय सिंह ने फिर कहीं ये बात

Ram Mandir
सीएम शिवराज ने ट्वीट की तस्वीर

भोपाल। अयोध्या में 5 अगस्त को भव्य राम मंदिर (Ram Mandir) का भूमिपूजन (Bhoomipujan) होने जा रहा है। लेकिन आयोजन से पहले सियासत तेज होती जा रही है। कांग्रेस भूमिपूजन के मुहूर्त (Muhurt) को लेकर सवाल उठा रही है। शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद ने भी यहीं बात कहीं थी। अब इस मुद्दें पर तीखें बयान सामने आने लगे है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने कांग्रेस नेताओं को लेकर तीखी टिप्पणी की है। उन्होंने कांग्रेस नेताओं की तुलना असुर और राक्षसों से करते हुए कहा कि वो विघ्न डाल रहे है।

शिवराज के ट्वीट्स

‘कांग्रेस के ही कुछ अतिउत्साही नेताओं ने नारा दिया था,’मंदिर वहीं बनाएंगे,लेकिन तारीख नहीं बताएंगे!’ वह शुभ घड़ी आई तो उनके पेट में दर्द होने लगा है। पौराणिक काल में जब ऋषि-मुनि यज्ञ करते थे, तो असुर और राक्षस आकर उसमें विघ्न डालते थे, कांग्रेस के नेता यही चरितार्थ कर रहे हैं।‘

‘इस निकृष्ट सोच और सनातन धर्म की आस्थाओं के साथ खिलवाड़ का नतीजा है कि आज सम्पूर्ण कांग्रेस अपने पतन की ओर अग्रसर है। कांग्रेस के लिए राम, राजनीति के विषय होंगे लेकिन हमारे लिए राम, भक्ति और आस्था के विषय हैं।‘

‘कांग्रेस के नेता, जिन्होंने श्रीराम के अस्तित्व को ही नकार दिया, आज राम मंदिर के निर्माण के शुभ-अशुभ समय के निर्धारण करने में लगे हैं। अरे कांग्रेसियों, राम का नाम लेने से ही समय शुभ हो जाता है!’

दिग्विजय ने फिर दोहराई मांग

‘मैं मोदी जी से फिर अनुरोध करता हूँ ५ अगस्त के अशुभ मुहुर्त को टाल दीजिए। सैंकड़ों वर्षों के संघर्ष के बाद भगवान राम मंदिर निर्माण का योग आया है अपनी हठधर्मीता से इसमें विघ्न पड़ने से रोकिए।भगवान राम करोड़ों हिंदुओं के आस्था के केंद्र हैं और हज़ारों वर्षों की हमारे धर्म की स्थापित मान्यताओं के साथ खिलवाड़ मत करिए।’

यह भी पढ़ें:   Bhopal Crime: नौकरी जाते ही छूटा पत्नी व बच्चों का साथ, ससुराल पहुंचा तो हुई हाथापाई

आचार्य प्रमोद का ट्वीट

‘मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम कभी भी जन कल्याण और “मर्यादा” से विमुख नहीं हुए,ऐसे प्रभु राम के मंदिर का शिलान्यास वो लोग कर रहे हैं,जिन्होंने मुहूर्त जैसे “पवित्र” कार्य में भी अपनी ज़िद को ऊपर रखते हुए तमाम “मर्यादाओं” को तार तार कर दिया.’

यह भी पढ़ेंः ‘राम मंदिर निर्माण में मोदी का कोई योगदान नहीं’

खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9425005378 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!