Bhopal News: पहले भी कर चुका था हरकत, चर्चित होने उठाया कदम, निगम की मदद से पुलिस ने उतारा

भोपाल। शराब के नशे में चूर एक युवक टॉवर पर चढ़ गया। यह घटना भोपाल (Bhopal News) शहर के श्यामला हिल्स थाना क्षेत्र की है। उसे नगर निगम की मदद से पुलिस ने सुरक्षित उतारा। वह पहले भी यह हरकत कर चुका था।
मूंगफली बेचने का करता है काम
श्यामला हिल्स (Shyamla Hills) पुलिस के मुताबिक यह घटना 11 फरवरी की शाम छह बजे हुई थी। टॉवर (Tower) पर बैरसिया (Bairasia) निवासी कमल यादव (Kamal Yadav) चढ़ गया था। वह गिन्नोरी में मूंगफली का ठेला लगाता है। वह शराब पीने का आदी भी है। वह टावर पर चढ़ गया और शोर मचाने लगा। सूचना के आधार पर पुलिस और नगर निगम (Nagar Nigam) की रेस्क्यू टीम पहुंची। इस दौरान यातायात व्यवस्था भी बाधित हुई। टावर में चढ़े युवक को देखने लोगों की भीड़ लगी रही। उसके वीडियो (Video) भी बनाए जाने लगे। करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद उसे उतार जा सका। कमल यादव इससे पहले नगर निगम की तरफ से ठेला हटाने के कारण टॉवर पर चढ़ चुका है। पुलिस ने उसके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की है।
खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।