Bhopal News: इंस्टाग्राम में सुसाइड की जानकारी देकर रेलवे पटरी पर पहुंचा

Share

Bhopal News: सेंट्रल स्कूल के एक छात्र ने की आत्महत्या, स्कूल में होनी थी हाफ ईयरली परीक्षा

Bhopal News
सांकेतिक ग्राफिक डिजाइन टीसीआई

भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल (Bhopal News) की ताजा न्यूज एमपी नगर थाने से मिल रही है। यहां रेलवे पटरी पर एक किशोर की लाश मिली थी। उसका धड़ और सिर अलग—अलग पड़ा था। उसके पास स्कूल बैग था। जिसमें एक परीक्षा के लिए जारी प्रवेश पत्र था। उसकी मदद से शव की पहचान हुई। छात्र गुरुवार शाम से लापता था। जिसकी तलाश परिवार भी कर रहा था। दरअसल, छात्र ने आत्महत्या से पहले इंस्ट्राग्राम में एक पोस्ट किया था। जिसको पढ़कर रिश्तेदारों ने उसके माता—पिता को आगाह किया था।

पुलिस ने दर्ज नहीं की थी गुमशुदगी

एमपी नगर थाना पुलिस के अनुसार 2 दिसंबर की रात लगभग साढ़े ग्यारह बजे अजय परमार ने एक युवक की लाश रचना नगर के नजदीक रेलवे पटरी पर होने की जानकारी दी थी। जिस पर एमपी नगर पुलिस मर्ग 31/21 दर्ज कर जांच करने पहुंची। शव की पहचान स्कूल के एडमिट कार्ड से प्रणव भोले पिता रमेश भोले उम्र 17 साल के रुप में हुई। वह गांधी नगर स्थित द ब्लेयर अपार्टमेंट में रहता था। पिता रमेश भोले (Ramesh Bhole) निजी कॉलेज में पढ़ाते हैं। वह गुरुवार शाम लगभग 6 बजे घर से ट्यूशन पढ़ने जाने का बोलकर निकला था। जिसके बाद नागपुर में रहने वाले रिश्तेदार का फोन आया था। प्रणव भोले ने इंस्टाग्राम में एक पोस्ट की थी। जिसमें उसने लिखा था कि वह आत्महत्या कर रहा है। इसके बाद परिजन गांधी नगर थाने भी पहुंचे थे। पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज करने की बजाय सूचना लिख ली थी।

यह भी पढ़ें:   Bhopal Crime News: अपने इरादे के लिए फेसबुक को बनाया हथियार

मोबाइल की है तलाश

Bhopal News
एमपी नगर थाना, जिला भोपाल — फाइल फोटो

इसके बाद पिता स्टेशन पहुंचे। जिसमें प्रणव भोले दिखाई भी दिया था। परिजनों को लगा कि वह मुंबई चला गया है। क्योंकि वह कई बार वहां जाने की बातचीत करता था। परिवार ने पुलिस को बताया कि वह मोबाइल पर गैम भी ज्यादा खेलता था। वह बैरागढ़ में सेंट्रल स्कूल में कक्षा बारहवीं का छात्र था। उसकी हाफ ईयरली परीक्षा भी शुरु होनी थी। पुलिस को अभी तक प्रणव भोले (Pranav Bhole) का मोबाइल नहीं मिला है। उसी मोबाइल से उसने इंस्टाग्राम में आखिरी पोस्ट की थी। एमपी नगर पुलिस ने शव पीएम के लिए हमीदिया अस्पताल भेज दिया है।

यह भी पढ़ें: भोपाल के इस बिल्डर पर सिस्टम का ‘रियायती सैल्यूट’, परेशान हो रहे 100 से अधिक परिवार

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!