Extra Marital Affair: पत्नी और वो के बीच फंस गया पुरुष

Share

Extra Marital Affair: लापता पति की उसके मिलने के बाद पुलिस के सामने आई यह शॉक कर देने वाली रेप की स्टोरी

Bhopal News
सांकेतिक ग्राफिक डिजाइन टीसीआई

भोपाल। पति—पत्नी और वो को लेकर सुप्रीम कोर्ट, हाईकोर्ट से लेकर जिला न्यायालयों ने कई तरह के फैसले सुनाए हैं। इनमें दो व्यस्क व्यक्तियों के बीच तालमेल से बना शारीरिक संबंध माना गया है। ऐसे रिश्तों को कानूनी भाषा में व्यभिचार (Adultery News)  कहा जाता है। यह विवाहेत्तर संबंध (Extra Marital Affair) वाला प्रकरण पुलिस के लिए सिरदर्द बन गया है। घटना भोपाल सिटी (Bhopal News) के स्टेशन बजरिया थाना क्षेत्र की है। इसकी घटना की शुरुआत गुमशुदगी के दर्ज एक प्रकरण से शुरु हुई थी। जिसमें पुलिस के सामने लापता व्यक्ति की पत्नी थी। जब वह मिल गया और पुलिस ने उसको पत्नी को सौंप दिया तो उसका सीक्रेट उजागर हो गया। अब पुलिस ने इस मामले में रेप (Bhopal Rape Case) का प्रकरण दर्ज किया है।

रिश्तेदारी में की थी शादी

बजरिया थाना पुलिस ने मंगलवार रात लगभग साढ़े आठ बजे 32/22 बलात्कार का मामला दर्ज किया है। इस मामले में आरोपी आयुष रैकवार है। जिसकी गिरफ्तारी अब तक नहीं हुई है। उसके खिलाफ धारा 376/376—2—एन/506 (बलात्कार, कई बार बलात्कार और धमकाने) का मामला दर्ज किया है। शिकायत 19 वर्षीय युवती ने दर्ज कराई है। वह छोला मंदिर थाना क्षेत्र की रहने वाली है। उसने पुलिस को बताया वह कक्षा 10वीं तक पढ़ी हैै। उसके मामा की 2020 में भदभदा स्थित गार्डन में शादी हुई थी। उसमें बजरिया निवासी आयुष रैकवार (Ayush Rekwar) से पहचान हुई थी। दोनों की फोन पर बात—चीत होने लगी थी। आरोपी ने उसे शादी के लिए प्रपोज किया था। लेकिन, इस बात से इंकार कर दिया। आयुष रैकवार ने उसे यकीन दिलाया की वह पत्नी को तलाक देकर उससे शादी करेगा।

यह भी पढ़ें:   Bhopal Kidnapping News: पत्नी के इशारों पर अपहरण करके मारपीट

पत्नी के सामने आई पति की सच्चाई

पीड़िता उसकी बातों में आकर आरोपी के ​साथ कृष्णा नगर इलाके में किराए से रहने लगी। पीड़िता ने बताया वह अपना घर छोड़कर उसके साथ रहने लगा। इस दौरान उसने कई बार उसके साथ शारीरिक संबंध (MP Rape News) बनाए थे। इधर, घर से लापता आयुष रैकवार की पत्नी ने बजरिया थाने में उसकी गुमशुदगी (Man Missing Case) दर्ज करा दी। ​जिसके बाद पुलिस ने 15—20 दिन की मशक्कत के बाद उसे दस्तयाब भी कर लिया। तब पूछताछ में उसके बताया कि वह एक युवती के साथ लिव—इन— रिलेशन में रह रहा था। घर लौटने के बाद आरोपी ने पीड़िता से दूरियां बनाना शुरू कर दिया। इस संबंध में जब पीड़िता ने आरोपी से बात की तो उसने शादी करने से इंकार ​कर दिया। जिसके बाद युवती परिजनों के साथ थाने पहुंची और शिकायत दर्ज कराई।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!