Bhopal News: वृद्ध की रेल्वे पटरी पर मिला शव

Share

Bhopal News: अकेले रहने के कारण शराब पीने की लग गई थी बुरी लत, स्टेशन मास्टर ने दी थी पुलिस को खबर, शव पीएम के लिए भेजा गया

Bhopal News
सांकेतिक ग्राफिक डिजाइन टीसीआई

भोपाल। रेलवे पटरी पर एक वृद्ध का शव मिला है। इस बात की जानकारी स्टेशन मास्टर ने पुलिस को दी। उसे ट्रेन से टकराते हुए ड्रायवर ने देख लिया था। यह घटना भोपाल (Bhopal News) शहर के छोला मंदिर थाना क्षेत्र की है। पुलिस मामला आत्महत्या का मान रही है। लेकिन, उसके पास अभी सुसाइड नोट नहीं है। पुलिस का कहना है कि परिजनों से प्राथमिक जांच के बाद इस तरह के संकेत मिल रहे हैं। पुलिस ने शव पीएम के लिए भेज दिया है।

इस कारण की थी आत्महत्या

छोला मंदिर (Chhola Mandir) थाना पुलिस के अनुसार स्टेशन मास्टर अनिल चंदेल(Anil Chandel)  ने बताया कि रासलाखेड़ी के पास पटरी पर एक व्यक्ति की ट्रेन (Train) से टकराकर मौत हो गई है। शव की पहचान रासलाखेड़ी निवासी प्रताप सिंह लोधी (Pratap Singh Lodhi) पिता नर्मदा प्रसाद लोधी उम्र 65 साल के रुप में हुई। वह मजदूरी करता था। शव को उसके बेटे ने पहचाना। गांव वालों ने उसकी लाश देखकर उस तक बात पहुंचा दी थी। जांच में पता चला कि वह शराब पीने का आदी था। पत्नी की पंद्रह साल पहले बीमारी की वजह से मौत हो गई थी। प्रताप सिंह लोधी की एक लड़की और तीन लड़के हैं। जिनकी वह शादी कर चुका है। वह काफी दिनों से एकांगी जीवन जी रहा था। इन्हीं बातों से वह थोड़ा परेशान रहने लगा था। इस मामले की जांच एसआई प्रीतम सिंह (SI Preetam Singh) कर रहे हैं। छोला मंदिर पुलिस मर्ग 55/24 दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। (सुधि पाठकों से अपील, हम पूर्व में धाराओं की व्याख्याओं के साथ समाचार देते रहे हैं। इसको कुछ अवधि के लिए विराम दिया गया है। आपको जल्द नए कानूनों की व्याख्या के साथ उसकी जानकारी दी जाएगी। जिसके लिए हमारी टीम नए कानूनों को लेकर अध्ययन कर रही हैं।)

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: वयोवृद्ध की तालाब डूबने से हुई मौत
Don`t copy text!