Bhopal Organised Crime: प्रदेश में नौनिहालों पर संकट

Share

Bhopal Organised Crime: आपराधिक गतिविधियों को संचालित करने में हो रहा इस्तेमाल, शिक्षा के क्षेत्र से हो रहे दूर

Bhopal Organised Crime
सांकेतिक ग्राफिक डिजाइन टीसीआई

भोपाल। मध्यप्रदेश में नौनिहालों का जीवन संकट पर है। नीतियां बनाने वाले पेशेवर विशेषज्ञों की भारी कमी इसकी वजह बताई जा रही है। जिस कारण सरकार उचित नीतियों को जमीन पर उतारने में नाकाम है। इस अव्यवस्था के चलते किशोर बालक—बालिकाओं (Bhopal Organised Crime) की शिक्षा से लेकर उनके मौलिक अधिकारों की बात नहीं हो रही। बच्चों की नीतियों को लेकर स्वास्थ्य, पुलिस, महिला एवं बाल विकास विभाग, शिक्षा विभाग समेत कई अन्य विभागों के पास जिम्मा हैं। हर विभाग का अलग—अलग दायरा है और क्षेत्राधिकार है। जिस कारण नौनिहाल टुकड़ों में अपने जीवन को लेकर उचित मार्गदर्शक और लक्ष्य तय कर पाने में पिछड़ रहे हैं।

यह है वह घटनाएं जो सिस्टम को आईना दिखाने पर्याप्त हैं

अशोका गार्डन (Ashoka Garden) थाना क्षेत्र में दो साल पहले लापता नाबालिग को अशोक नगर (Ashoka Garden) से बरामद किया गया। वह मिली तो उसने रुह कांपने वाली अपनी दास्तां बताई। उसे दंपति समेत 26 लोगों ने देह व्यापार में धकेला दिया था। उसे शादी के लिए बेचा भी गया। अब पुलिस ने संगठित अपराधों में इसी महीने प्रकरण दर्ज किया। जबकि दो साल से लापता नाबालिग की सुध ही नहीं ली गई। ऐसे ही चार मामले हबीबगंज (Habibganj) थाना क्षेत्र में लंबित हैं। यहां लापता चार नाबालिग की सुध पुलिस थाने ने अभी तक नहीं ली है।

गरीब बस्तियां होती है निशाने पर

Bhopal Organised Crime
सांकेतिक ग्राफिक डिजाईन— टीसीआई

पिछले दिनों बागसेवनिया (Bagsevania) थाना पुलिस ने शातिर बदमाश दिलीप भूरिया (Dilip Bhuria) को दबोचा। उसे आठ लाख रुपए हीरा चोरी करने के मामले में गिरफ्तार किया था। वह मूलत: बालाघाट (Balaghat) जिले का रहने वाला था। यहां शबरी नगर (Shabri Nagar) बस्ती में रहते हुए उसने एक नाबालिग को चिन्हित किया। उसकी मदद से आठ महीने में दो घरों में चोरी कराई। उसे सबसे पहले हबीबगंज थाना पुलिस ने पकड़ा था। दिलीप भूरिया के साथ उसका साथी रवि मावी (Ravi Mavi) भी शामिल था। पुलिस ने पहले ही प्रकरण में नाबालिग के कैरियर को लेकर सिस्टम को याद दिलाई होती तोवह दूसरे प्रकरण में नहीं फंसता।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: अमरकंटक भवन में चोरी

हथियार और ड्रग का सामान मिल रहा

ऐशबाग (Aishbag) थाना पुलिस ने 17 जनवरी को एक नाबालिग को हथियार के साथ पकड़ा। उसने रंजिश का बदला लेने हवाई फायर किया था। वह आदतन बदमाशों के संपर्क में था। जिससे हथियार लिया उसको लेकर कोई ठोस कार्रवाई अब तक नहीं की गई। इसी तरह क्राइम ब्रांच (Crime Branch) ने तारा सिंह भाटिया (Tara Singh Bhatiya) को दबोचा था। वह प्लास्टिक के ड्रम बेचने वाले नाबालिग की मदद से गांजा (Ganja) की तस्करी करा रहा था।

पॉक्सो एक्ट में फंसाने का हो रहा काम

राजधानी के मैरिज गार्डन में होने वाले विवाह समारोह में भी वारदात के लिए बदमाश नाबालिगों (Bhopal Organised Crime) का इस्तेमाल करते हैं। मिसरोद, कोहेफिजा और बैरागढ़ थाने में कई नाबालिग मैरिज गार्डन में चोरी करने के आरोपों में गिरफ्तार हो चुके हैं। गिरोह के लोग बकायदा नाबालिगों को चोरी करने का प्रशिक्षण देकर आयोजनों में पहुंचाते हैं। फिर मेहमानों की नजर से बचाकर वे सामान बटोर ले जाते हैं। इसी तरह का एक मामला श्यामला हिल्स (Shyamla Hills) थाने में भी पहुंचा है। यहां सामाजिक कार्यकर्ता को पॉक्सो एक्ट में झूठा फंसाने के आरोप लग रहे हैं। जिसकी जांच पुलिस अभी कर रही है। इन आरोपों को लेकर पुलिस कमिश्नर को भी शिकायत की गई है। बच्चों के वारदात में शामिल होने के चलते भावनात्मक रुप से उतनी सख्ती जांच एजेंसियां भी नहीं बरतती है। जिस कारण प्रदेश के नौनिहाल के जीवन पर संकट है।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal Organised Crime
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: रिटायर्ड आर्मी कर्मचारी की सड़क हादसे में मौत
Don`t copy text!