Bhopal News: परिजनों तक पहुंची बात तो उसमें कूदी महिलाओं ने घर में घुसकर बुरी तरह से पीटा
भोपाल। पतंग लूटने को लेकर दो बच्चों के बीच विवाद हो गया। इसके बाद मामले ने इतना तूल पकड़ा कि उसमें बच्चों के माता—पिता और रिश्तेदार कूद गए। यह घटना भोपाल (Bhopal News) शहर के निशातपुरा थाना क्षेत्र में स्थित गरीब बस्ती की है। आरोपियों ने घर में घुसकर महिला को बुरी तरह से पीट दिया था। पुलिस ने इस मामले में काउंटर केस दर्ज किया है।
पुलिस ने इस कारण दर्ज किया मुकदमा
निशातपुरा (Nishatpura) थाना पुलिस के अनुसार घटना संजय नगर बस्ती में हुई थी। यहां बस्ती में पारदी जाति के कई परिवार रहते हैं। मामले की जांच एसआई शिवराज सिंह चौहान (SI Shivraj Singh Chauhan) कर रहे हैं। पीड़ित उषा पारधी (Usha Pardhi) उम्र 26 साल ने प्रकरण दर्ज कराया है। उसका कहना है कि नाबालिग बेटा पतंग उड़ा रहा था। वह कट गई जिसे लेने वह गया तो वह सायरा बी के बेटे ने रख लिया। इस बात को लेकर पहले दोनों के बीच कहासुनी हुई थी। इसके बाद विवाद में घर की महिलाएं कूद पड़ी। पीड़िता का आरोप है कि उसको सायरा बी, उसके दामाद जावेद और बेटे ने लाठी—डंडों से पीटकर जख्मी किया। पुलिस ने 227/24 धारा 294/323/ 506/452/34 (गाली—गलौज, मारपीट, जान से मारने की धमकी देना, घर में घुसकर हमला और एक से अधिक आरोपी का प्रकरण) दर्ज किया गया है। यह प्रकरण 28 फरवरी रात लगभग नौ बजे दर्ज किया गया। वहीं दूसरे मामले में सायरा बी ने रिपोर्ट 225/24 धारा 294/ 323/506/34 (गाली—गलौज, मारपीट, जान से मारने की धमकी और एक से अधिक आरोपी का प्रकरण) दर्ज किया। जिसमें आरोपी उषा पारदी और उसके साथियों को बनाया गया है।
खबर के लिए ऐसे जुड़े
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।