पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा, घटना का रहस्य बरकरार
भोपाल। आदिवासी छात्रावास में एक बालक की संदिग्ध (Bhopal Suspicious Death) परिस्थितिेयों में मौत हो गई। मामला मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल (Bhopal Crime) के पिपलानी थाना क्षेत्र का है। इधर, ऐशबाग में भी एक अधेड़ व्यक्ति की मौत (MP Crime) हो गई। पुलिस ने दोनों मामलों (Madhya Pradesh Crime) में मर्ग कायम कर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि रिपोर्ट मिलने के बाद अगली कार्रवाई की जाएगी।
पिपलानी थाना पुलिस ने www.thecrimeinfo.com (द क्राईम इंफो डॉट कॉम) को बताया की थाने में जेपी अस्पताल से सात साल के बच्चे की मौत की सूचना मिली थी। मौके पर पहुंची पुलिस को परिजनों ने बताया कि मृतक सूरज खरते (Suraj Kharte) है। माता—पिता भोपाल के मिसरोद इलाके में रहते हैं। उसको माता—पिता ने आदिवासी छात्रावास में पढ़ाई के लिए भेजा था। बुधवार को सभी बच्चे टीवी देख रहे थे। उसी दौरान सूरज बाथरूम गया था। वहां उसका पैर फिसल गया था। गिरने के कारण उसके सिर में चोट आई थी। शोर सुनकर सभी भागकर बाथरुम में पहुंचे। सूरज को बेसुध हालत में जेपी अस्पताल पहुंचाया था। डॉक्टरों ने प्राथमिक जांच में उसे मृत घोषित कर दिया था। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।
अधेड़ की मौत
इधर, ऐशबाग थाना क्षेत्र में माली मार्केट में एक 56 वर्षीय शंकरलाल यादव की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। मृतक के बेटे सोनू यादव उम्र 19 साल ने पुलिस को बताया कि अग्रवाल होम्स स्टेशन थाना बजरिया का रहने वाला था। रेल्वे स्टेशन के पास मजदूरी का काम करता था। शुक्रवार शाम करीब 7:30 बजे मृतक घर लौटा था। घर से कुछ काम के लिए वह माली मार्केट पंक्चर की दुकान के सामने बने मैदान में बैठे—बैठे वह गिर गया था। आस—पास के लोगों ने देखा जब तक वह मर चुका था। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
अपील
www.thecrimeinfo.com विज्ञापन रहित दबाव की पत्रकारिता को आगे बढ़ाते हुए काम कर रहा है। हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। इसलिए हमारे फेसबुक पेज www.thecrimeinfo.com के पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9425005378 पर संपर्क कर सकते हैं।