Bhopal Crime: बच्ची को सांप ने काटा, झाड़—फूंक कराता रहा परिवार

Share

स्कूल संचालिका की मौत, पुलिस ने हार्ट अटैक की संभावना जताई

Bhopal Crime
सांकेतिक चित्र

भोपाल। (Bhopal Crime News In Hindi) बालिका समेत दो व्यक्तियों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत (Bhopal Suspicious Death Case) हो गई। बालिका को सांप ने (Bhopal Snake Bite Case) काटा था। जिसका इलाज कराने की बजाय परिवार झाड़—फूंक कराता रहा। इधर, एक स्कूल संचालिका की मौत (Bhopal School Owner Death Case) हो गई। वहीं कुंए में गिरकर एक व्यक्ति की मौत हो गई। तीनों घटनाएं मध्य प्रदेश (MP Crime News) की राजधानी भोपाल (Bhopal Crime News) की है। जिसमें पुलिस ने मर्ग कायम कर शव पीएम के लिए भेज दिया है।

बैरसिया थाना पुलिस ने www.thecrimeinfo.com (द क्राइम इंफो डॉट कॉम) को बताया कि नलखेड़ा निवासी पुष्पा मेहर (Pushpa Meher) पिता संतोष मेहर उम्र 13 साल की मौत हो गई। पुलिस को परिजनों ने बताया कि उसको शनिवार दोपहर जहरीले सांप (Bhopal Snake Bite Case) ने काट लिया था। यह सांप घर के भीतर दीवार में चूहे के खोदे बिल में छुपा हुआ था। पुष्पा मेहर इस बात से बेखबर थी। पुष्पा के पिता पेशे से ड्रायवर है जो घटना के वक्त गेहूं बेचने गए हुए थे। परिजन उसको झाड़—फूंक के लिए ले गए थे। पुष्पा मेहर कक्षा पांचवीं की छात्रा थी। उसकी पढ़ाई परिवार ने देर से शुरु कराई थी। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव पीएम के लिए भेज दिया है। इधर, नजीराबाद थाना क्षेत्र स्थित बाबूलाल अहिरवार (Babulal Ahirwar) पिता मायाराम उम्र 30 साल की डूबने से मौत (Bhopal Drowning Case) हो गई। पुलिस ने बताया कि घटना की सूचना उसको 16 मई को मिली थी। जबकि जांच में यह पता चला कि मामला 15 मई की रात को हुआ था।

यह भी पढ़ें:   MP Congress News: भाजपा को वोट न देने वाले मतदाताओं के लिए दूर बनाया जा रहा केंद्र: कमलनाथ

पुलिस ने बताया कि बाबूलाल अहिरवार के खेत में ही घर और कुंआ भी है। वह अंधेरे में कुंए की तरफ जा रहा था। उसके पीछे भाई दीवान भी था। वह जब कुंए में गिरा तो उसको बचाने के लिए दीवान भी कूद गया। दोनों की चीख—पुकार सुनकर तीसरा भाई जगदीश वहां आया। दोनों को बमुश्किल बाहर निकाला जा सका। लेकिन, तब तक बाबूलाल की मौत हो चुकी थी। इधर, अशोका गार्डन स्थित शहंशाह गार्डन निवासी मिथलेश श्रीवास्तव (Mithlesh Shrivastav) पत्नी आरके श्रीवास्तव उम्र 65 साल की मौत हो गई। मिथलेश के पति का 18 साल पहले निधन हो चुका है। वह एक निजी स्कूल चलाती थी। परिजनों ने बताया कि उसको दिल की बीमारी थी। पुलिस ने हार्ट अटैक से मौत की संभावना जताई है।

अपील

देश वैश्विक महामारी से गुजर रहा है। हम भी समाज हित में स्पॉट रिपोर्टिंग करने से बच रहे हैं। इसलिए समाज और लोगों से अपील करते हैं कि यदि उनके पास भ्रष्टाचार, कालाबाजारी या जिम्मेदार अफसरों की तरफ से लापरवाही की कोई जानकारी या सूचना हैं तो वह मुहैया कराए। www.thecrimeinfo.com विज्ञापन रहित दबाव की पत्रकारिता को आगे बढ़ाते हुए काम कर रहा है। हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। इसलिए हमारे फेसबुक पेज www.thecrimeinfo.com के पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9425005378 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: ब्रिज पर बाइक को मारी चार पहिया वाहन ने टक्कर 
Don`t copy text!