MP Cop News: थानों में पुलिस कर्मियों की भारी कमी, जुगाड़ से महिला अपराधों की करनी पड़ रही एफआईआर, सड़कों पर नहीं दिखती पुलिस
भोपाल। एमपी में इस साल विधानसभा चुनाव है। इस कारण प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chauhan) हर विभाग को फोकस कर रहे हैं। इसी दौरान उन्हें पता चला कि चार साल पहले कांग्रेस सरकार ने एमपी पुलिस (MP Cop News) हेल्थ स्कीम बंद कर दी थी। यह उन्हें भी नहीं पता था। अब जब उन्हें पता चला तो पांच साल के लिए उसे फिर अनिवार्य कर दी गई। मुख्यमंत्री ने यह बात कानून—व्यवस्था की समीक्षा के दौरान हुई बातचीत में बोली। ऐसा मीडिया रिपोर्ट में सामने आया है। उन्होंने गुंडों—बदमाशों के खिलाफ कार्रवाई करने और पुलिस का खौफ उनमें दिखने के लिए कहा। हालांकि इस दौरान कौई भी अधिकारी यह नहीं बोला कि थानों में पर्याप्त स्टाफ नहीं हैं।
कार्यालयों में अटैच महिला अधिकारियों को मैदान पर उतारने की आवश्यकता
खबर के लिए ऐसे जुड़े
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।