MP Murder Case: किशोरी के पीएम कराने पुलिस ने मांगी रिश्वत, परिवार ने की अफसरों से शिकायत

Share

छिंदवाड़ा जिले की घटना, दो आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, मुख्यमंत्री कमलनाथ ने मांगी डीजीपी से रिपोर्ट

MP Murder Case
सांकेतिक चित्र

छिंदवाड़ा। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh Crime News) में बालिकाओं की सुरक्षा को लेकर हमेशा सवाल खड़े होते हैं। लेकिन, इन सबके बीच एक आरोप ने पूरे प्रदेश को हिला दिया है। मामला प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ (CM Kamal Nath) के विधानसभा क्षेत्र के जिले छिंदवाड़ा (Chhindwara Crime News) का है इसलिए इसमें राजनीति होना लाजिमी है। आरोपियों ने बलात्कार के बाद गला घोंटकर हत्या (Chhindwara Minor Girl Murder Case) की थी। पीड़िता के शव का पोस्टमार्टम भोपाल (Bhopal News) में कराया जाना था। इसलिए शव भोपाल लाया जा रहा था। इसको लेकर पुलिस ने पैसा पीड़ित परिवार से मांगा था। जिसका खुलासा होने के बाद पूरे प्रदेश में हल्ला मच गया। पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Former CM Shivraj Singh Chouhan) ने ट्वीट करके कहा है कि निकृष्टता की यह पराकाष्ठा है।
जानकारी के अनुसार छिंदवाड़ा (Chhindwara News) जिले के जंगल में 25 जनवरी को किशारी का शव मिला था। मामला लावाघोघरी थाना क्षेत्र का है। परिजनों का आरोप है कि उसकी बेटी को 18 जनवरी को अगवा किया गया था। नाबालिग पाटई गांव की रहने वाली थी। शव को वन विभाग के कर्मचारियों ने गश्त के दौरान देखा था। शव काफी पुराना था। परिजनों ने एसपी को आवेदन देकर कहा है कि शव पुराना होने की वजह से पोस्टमार्टम के लिए भोपाल (Bhopal News) ले जाने की जानकारी दी। इसके लिए 5 हजार रुपए की मांग की गई थी। हालांकि लावाघोघरी थाने के प्रभारी कौशल सूर्या (Koushal Surya) ने इन आरोपों को निराधार बताया है। थाना प्रभारी की माने तो इस मामले में 22 वर्षीय महेंद्र धुर्वे (Mahendra Dhurve) और 23 वर्षीय विजय धुर्वे (Vijay Dhurve) को हिरासत में लिया गया है। दोनों संदेहियों से पूछताछ की जा रही है।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: श्रमिक समेत दो व्यक्तियों की मौत

पुलिस का कहना है कि दोनों की पहचान किशोरी से थी। दोनों आरोपियों से जिस किशोरी की हत्या हुई प्रेम प्रसंग थे। दोनों आरोपियों को लगता था कि लड़की ने उनके साथ धोखा किया है। इस​लिए दोनों ने मिलकर उसको सबक सिखाने का निर्णय लिया और जंगल में ले जाकर हत्या कर दी। आरोपियों ने लड़की का गला घोंटा था। टीआई ने गैंग रेप जैसी सूचनाओं को भ्रामक बताते हुए लव ट्रांयगल (Chhindwara Love Triangle Murder Case) के कारण हुई हत्या विषय बताया।

अपील

www.thecrimeinfo.com विज्ञापन रहित दबाव की पत्रकारिता को आगे बढ़ाते हुए काम कर रहा है। हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। इसलिए हमारे फेसबुक पेज www.thecrimeinfo.com के पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9425005378 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!