बाइकर्स गैंग के एक शख्स के गनमैन ने मारी गोली, छिंदवाड़ा जिले से किया गया गिरफ्तार
होशंगाबाद। छत्तीसगढ़ के कारोबारी कपिल कक्कड़ की गोली मारकर हत्या (Hoshangabad Murder) कर दी गई। घटना होशंगाबाद जिले के पचमढ़ी में स्थित होटल चंपक की है। हत्या करने वाले आरोपी को छिंदवाड़ा से दबोच लिया गया है। कारोबारी और उसके 20 दोस्त घुमने के निकले थे। इनमें से एक दोस्त गनमैन को लेकर आया था। इसी बात पर कक्कड़ को ऐतराज था। गोली गनमैन ने चलाई थी।
कहानी कुछ इस तरह है कि रायपुर शहर के कारोबारी कपिल कक्कड़ बाइकर्स क्लब के सदस्य हैं। इस क्लब में दुर्ग निवासी कारोबारी हरसिमरन सिंह ओबेराय उर्फ हनी सिंह भी थे। वे अपने साथ गनमैन धर्मपाल सिंह को लेकर चले थे। गनमैन पीछे—पीछे चार पहिया वाहन पर चल रहा था। पुलिस को जांच में पता चला है कि गनमैन धर्मपाल सिंह के चलते पुलिस ने पूछताछ भी की थी। इस कारण कपिल कक्कड़ ने हरसिमरन से विरोध भी किया था। उसका कहना था कि बाइक ट्रिप पर उसको लाने की आवश्यकता नहीं थी। इस छोटी सी नोक—झोक ने होटल चंपक में हिंसा का रूप ले लिया। यहां पहुंचने पर कपिल और हरसिमरन के बीच फिर नोक—झोक हो गई। इस नोक—झोक के बाद हरसिमरन ने गनमैन धर्मपाल को गोली चलाने के लिए कहा। उसने एक हवाई फायर किया और दूसरी गोली कपिल कक्कड़ को (Hoshangabad Murder) मार दी।
कपिल कक्कड़ बाइकर्स क्लब में अकेला नहीं था। उसके साथ राहुल सिंह, भावेश ताम्रकार, अजीत सिंह सेंगर, अर्जुन सिंह गरचा, गगन सिंंह भाटिया के साथ अन्य युवक थे। यह सभी एक साथ 27 सिंतबर को निकले थे। पचमढ़ी के अलग—अलग होटलो में ठहरे थे। हत्या (Hoshangabad Murder) को अंजाम देने के बाद आरोपी धर्मपाल और हरसिमरन फरार हो गए। जिन्हें घेराबंदी करके छिंदवाड़ा के तामिया इलाके से दबोच लिया गया। पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया हैं।
बिल्डर का पोता है हनी
आरोपी हरसिमरन सिंह ओबेराय ठेकेदार है और उसकी एसएस नाम से फर्म है। उसके दादा बड़े बिल्डर रहे हैं। गोली मारने वाला धरम पाल रिटायर फौजी हैै। वह मूलत: लखनऊ का रहने वाला था। हरसिमरन उसको 10 हजार महीना देता था। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।