Chhatarpur Suicide Case : 3 दिन बाद थी शादी, प्रेमी के साथ फंदे पर झूली युवती

Share

दोनों के घरवाले नहीं थे राजी, आम के पेड़ से लटक गया प्रेमी जोड़ा

पेड़ से लटका प्रेमी जोड़ा

छतरपुर। Chhatarpur Love Couple Suicide Case मध्यप्रदेश के छतरपुर में दिल दलहाने वाली घटना सामने आई है। यहां एक प्रेमी जोड़े ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। प्रेमी जोड़ा शादी करना चाहता था, लेकिन परिजन राजी नहीं थे। लड़की के परिजन उसकी शादी किसी और युवक से करना चाहते थे। लेकिन शादी से दो दिन पहले ही युवती ने अपने प्रेमी के साथ आत्मघाती कदम उठा लिया। दोनों के शव एक आम के पेड़ से लटके मिले। घटना बमीठा थाना इलाके के बाहरपुरा गांव की है। घटना की सूचना लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।

जानकारी के मुताबिक बमीठा थाना क्षेत्र के ग्राम बाहरपुरा निवासी सुषमा पुत्री भैरों पटेल 18 वर्ष का विवाह जखरौन के हीरापुर निवासी देवेन्द्र पटेल से 11 फरवरी को होना थी। लेकिन सुषमा का प्रेम प्रसंग गांव के ही नीरज पुत्र सेवा पाल 20 वर्ष के साथ चल रहा था और वह अपनी शादी से खुश नहीं थी। इसी के चलते बीती रात सुषमा और नीरज ने गांव में लगे एक आम के पेड़ से एक साथ फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूत्रों की मानें तो दोनों ने अपने माता-पिता से उनकी शादी करवाने की बात कही थी। लेकिन दोनों के परिवार वाले राजी नहीं हुए और अंतत: प्रेमी जोड़े को यह घातक कदम उठाना पड़ा। बहरहाल घटना की जानकारी लगने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पंचनामा बनाया और शवों को पोस्टमार्टम के लिए राजनगर अस्पताल पहुंचाया है। इस घटना के बाद पूरे गांव में मातम का महौल बना हुआ है।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: राष्ट्रीय पार्टी के नेता के करीबी रहे बेटे पर एफआईआर

अपील
www.thecrimeinfo.com विज्ञापन रहित दबाव की पत्रकारिता को आगे बढ़ाते हुए काम कर रहा है। हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। इसलिए हमारे फेसबुक पेज www.thecrimeinfo.com के पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9425005378 पर संपर्क कर सकते हैं।

 

Don`t copy text!