Bhopal News: न्यू ईयर ईव से पहले पुलिस की सख्ती

Share

Bhopal News: वाहन चैकिंग के दौरान कार से भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद

Bhopal News
सुखी सेवनिया थाना, जिला भोपाल— फाइल फोटो

भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल (Bhopal News) में ओमिक्रोन को लेकर चिंता बढ़ने लगी है। इसके तहत न्यू ईयर ईव की तैयारियों में शराब की मांग बढ़ने की अटकलें है। जिसके लिए बाहर से शराब की खपत अवैध शराब कारोबारी कर रहे है। यह जानकारी मिलने पर पुलिस ने एक्शन प्लान बनाया है। इसी क्रम में एक कार चैकिंग के दौरान पकड़ाई। जिसमें भारी मात्रा में अवैध शराब लोड थी। पुलिस को कार मालिक की अभी तलाश है।

आबकारी एक्ट का मुकदमा दर्ज

भोपाल पुलिस की तरफ से जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार सुखी सेवनिया थाना पुलिस को 26 दिसंबर को खबर मिली थी कि अवैध शराब से लोड एक कार आने वाली है। इसलिए भदभदा के नजदीक यादव होटल के पास चैकिंग पाइंट बनाया था। घेराबंदी कर सफेद रंग की फीगो फोर्ड कार को रोका गया। जिसकी डिग्गी में रीगल कंपनी की एक पेटी मिली। इस पेटी में 12 बोतल शराब मिली। पुलिस ने इस मामले में कार ड्राइव कर रहे सुभाष कहार पिता राजू कहार उम्र 28 साल को हिरासत में लिया। वह रायसेन (Raisen) स्थित ब्लाक राहुल नगर थाना सतलापुर का रहने वाला है। पुलिस ने बरामद शराब की कीमत करीब 41 हजार रुपए बताई है। पुलिस ने शराब परिवहन में इस्तेमाल कार एमपी—04—सीएच—4401 को भी जब्त किया है। आरोपी कार चालक सुभाष कहार (Subhash Kahar) को अदालत में पेश किया जा रहा है। आरोपी के खिलाफ 486/21 धारा 34 आबकारी एक्ट का प्रकरण दर्ज किया गया है। धरपकड़ के दौरान निरीक्षक विजय बहादुर सिंह सेंगर, हवलदार योगेन्द्र शुक्ला, सिपाही मनोहर राय की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

यह भी पढ़ें:   MP Fraud Case: भस्मारती के लिए उप राष्ट्रपति का बन गया सलाहकार

यह भी पढ़ें: पुलिस कमिश्नर प्रणाली में क्या इन रसूखदार बिल्डर के खिलाफ जिनकी दर्जनों शिकायतें थाने में धूल खा रही है उसमें कार्रवाई होगी।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!