Bhopal Fraud: यदि आपके पास आपके पापा की आवाज में फोन आया है तो सावधान हो जाए

Share

फेसबुक की दोस्ती महिला चित्रकार को पड़ी भारी, डॉक्टर बनकर 30 लाख रुपए ठगे, क्राइम ब्रांच ने आरोपी को किया गिरफ्तार, फेसबुक पर हुई थी दोस्ती

Bhopal Fraud
सांकेतिक चित्र

भोपाल। यदि आपके पास कोई रिश्तेदार बनकर बातचीत करे तो सावधान हो जाए। दरअसल, अब सोशल मार्केट (Voice Changing App) में ऐसे भी एप्प आ गए हैं जो आवाज बदलने में माहिर हैं। ऐसे ही एक एप्प में फंसकर महिला चित्रकार (Female Painter) जालसाज के झांसे (Bhopal Fraud) में आ गई। मामला मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh Crime) की राजधानी भोपाल (Bhopal Crime) के क्राइम ब्रांच (Bhopal Crime Branch) का है। आरोपी से फेसबुक (Facebook) के जरिए महिला चित्रकार की दोस्ती हुई थी। वह खुद को डॉक्टर बताता था। लेकिन, उसके फर्जीवाड़े का राज तब उजागर हुआ जब महिला चित्रकार के उसने 30 लाख रुपए ठग (Bhopal Cheating) लिए। जांच के बाद क्राइम ब्रांच ने ठगी करने वाले शातिर जालसाज (Bhopal Cheater) को गिरफ्तार किया है।

क्राइम ब्रांच पुलिस के मुताबिक इंजीनियर अजय गालर (Ajay Galar) ने जून 2012 में फेसबुक पर दिल्ली (Delhi) निवासी 25 वर्षीय युवती को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी थी। रिक्वेस्ट एक्सेप्ट होने पर उसने खुद को डॉक्टर बताते हुए दिल्ली (Delhi), जयपुर (Jaipur) तथा भोपाल (Bhopal) के एम्स (AIIMS) में नौकरी करना और स्वयं को अविवाहित बताया था। प्रोफाइल में उसने अपनी फोटो के स्थान पर दूसरे हैण्डसम लड़के की फोटो लगायी थी, जिससे युवती काफी प्रभावित हुई। धीरे-धीरे उसने युवती से चेटिंग करके उसे इमोशनल ब्लैकमेल किया तथा पारिवारिक परेशानी बताकर वर्ष 2017 से 2019 के बीच करीब 30 लाख रुपए युवती से ठग लिए।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: दो पहिया वाहन चोर गिरोह के बड़े नेटवर्क का भंडाफोड़

शादी करना चाहती थी युवती
आरोपी अजय काफी शातिर है। युवती जब भी उसके परिजनों से फोन पर बात करने को कहती, तो अजय अपने मोबाइल पर वॉइस चेंजिंग एप (Voice Changing App) के माध्यम से खुद ही अपनी मां, पिता, बहन और भाभी की आवाज में बात कर लेता था। वह युवती को यह भरोसा दिलाने में कामयाब हो गया था कि उसके परिजनों भी उसे पसंद करने लगे हंै, तथा देर-सबेर उसकी शादी डॉक्टर युवक से हो ही जाएगी, लेकिन रुपये लेने के बाद अजय ने युवती से दूरी बनाना शुरू कर दिया।

डिप्रेशन में महिला चित्रकार
पुलिस ने बताया कि पीड़ित युवती चित्रकार है तथा उसके पिता की दिल्ली में फैक्ट्री है। ठगी का एहसास होने के बाद युवती डिप्रेशन में चली गई तो घरवालों ने उससे पूछताछ की, जिसके बाद उसने परिवार वालों को पूरा घटनाक्रम बताया। इसके बाद युवती के पिता उसे लेकर भोपाल पहुंचे और क्राइम ब्रांच को सूचना दी।

स्टिंग के बाद दबोचा
पुलिस ने योजना के तहत आरोपी को युवती से मिलने के लिए एक शापिंग मॉल के पास बुलाया। जैसे ही आरोपी उससे मिलने पहुंचा, वहां पर पहले से मौजूद क्राइम ब्रांच की टीम ने उसे हिरासत में ले लिया। इसके बाद उसके खिलाफ धोखाधड़ी और आईटी एक्ट समेत विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया गया। गिरफ्तारी के बाद पता चला कि आरोपी अजय ने भोपाल (Bhopal) के निजी कॉलेज से इलेक्ट्रॉनिक एवं कम्युनिकेशन से बीई की पढ़ाई की है, जबकि उसके पिता ग्राम चांदौन, तहसील इटारसी (Itarasi) जिला होशंगाबाद में किसानी करते हैं। आरोपी द्वारा महिला कल्याण से संबंधित एक एनजीओ भी संचालित किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें:   Dacoit Encounter : एमपी और यूपी में आतंक का दूसरा नाम बन गया था बबली गैंग

अपील
www.thecrimeinfo.com विज्ञापन रहित दबाव की पत्रकारिता को आगे बढ़ाते हुए काम कर रहा है। हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। इसलिए हमारे फेसबुक पेज www.thecrimeinfo.com के पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9425005378 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!