Bhopal News: क्राइम ब्रांच का हवलदार धोखाधड़ी का शिकार

Share

Bhopal News: कारोबारी से कार का हुआ था सौदा, पैसा लेकर नहीं दी कार

Bhopal News
हनुमानगंज थाना, जिला भोपाल— फाइल फोटो

भोपाल। क्राइम ब्रांच का एक हवलदार धोखाधड़ी का शिकार हो गया। उसने एक आटो मोबाइल कारोबारी से सेकंड हेंड एसयूवी खरीदने का सौदा किया था। घटना भोपाल सिटी (Bhopal News)  के हनुमानगंज थाना क्षेत्र की है। जालसाज ने कुछ रकम पुलिस दबाव पड़ने पर लौटाई भी थी। ​बाकी रकम के लिए हवलदार छह महीने से कारोबारी के चक्कर काट रहा था।

मुंबई से आनी थी कार

हनुमानगंज थाना पुलिस के अनुसार 1 मई की अपरान्ह चार बजे 355/22 धारा 420/406 (जालसाजी और गबन का मामला) दर्ज किया गया है। घटना की शुरुआत दिसंबर, 2021 से हुई थी। घटनास्थल किंग स्टोर डीजल नाम की दुकान में हुई है जो थाने के सामने ही है। शिकायत महेंद्र चौहान ने दर्ज कराई है। इस मामले में आरोपी समीर खान (Sameer Khan) है। पीड़ित का दावा है कि मूलत: बैतूल निवासी जीजा के लिए एसयूवी कार खरीद रहे थे। मामले की जांच एसआई अयाज चांदा ने की है। पीड़ित 45 वर्षीय महेंद्र चौहान ( HC Mahendra Chauhan)  इसरानी मार्केट के पास ही रहते भी हैं। समीर खान ने झांसा दिया था कि गाड़ी को मुंबई से कम कीमत में वह भोपाल (Bhopal News) बुला लेगा। इसके लिए पार्टी को आधा पैसा पहले ट्रांसफर करना होगा। पूर्व परिचित होने के कारण फरियादी ने समीर पर भरोसा कर लिया। ऑनलाइन ढाई लाख रुपए ट्रांसफर भी कर दिए। दबाव पड़ने पर आरोपी ने 55 हजार रुपए लौटा दिए थे। बाकी रकम के लिए वह चक्कर लगवा रहा था।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   MP Cop Gossip: कमिश्नर प्रणाली में 'काबिल' के लिए खींचतान शुरु
Don`t copy text!