Bhopal Cheating News: तांत्रिक बनकर बातों में उलझाया, फिर छात्र की फीस लेकर भागे बदमाश
भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल की ताजा न्यूज बागसेवनिया थाने से मिल रही है। यहां गांधी मेडिकल कॉलेज के एक छात्र ने जालसाजी (Bhopal Cheating News) का मुकदमा दर्ज कराया है। उसको दो युवक तांत्रिक बताकर मिले थे। जिसके बाद बातों में उलझाकर उससे नकदी ले भागे। वह रकम उसके कॉलेज की फीस थी जो उसको जमा करनी थी। पुलिस सीसीटीवी फुटेज की मदद से संदेहियों की तलाश कर रही है।
सर के घर जा रहा था
बागसेवनिया थाना पुलिस ने मंगलवार रात दस बजे धारा 420 (जालसाजी) का मामला दर्ज किया है। शिकायत अलीराजपुर निवासी अखिलेश रावत पिता लाल सिंह रावत उम्र 25 साल ने दर्ज कराई है। जांच अधिकारी एएसआई जीपी जोशी (ASI GP Joshi) ने बताया अखिलेश रावत गांधी मेडिकल कॉलेज में प्रथम वर्ष का छात्र है। घटना वाले दिन वह बीयू से पैदल बागसेवनिया उसके सर के यहां जा रहा था। उसको कॉलेज की फीस जमा करनी थी। तभी संस्कृति संस्थान कॉलेज के पास उसे दो व्यक्ति मिले। उन्होंने अखिलेश (Akhilesh Ravat) से परिचय पूछा। फिर आरोपियों ने उसे भापकर बोला कि वे तांत्रिक है। आरोपियों और पीड़िता की कुछ बातचीत हुई। इस दौरान अखिलेश से 35 हजार रूपए दोनों बदमाश ले चुके थे।
छात्र के पूरे बयान लेना बाकी
आरोपियों ने पैसे लेने के बाद अखिलेश रावत (Akhilesh Ravat) से कहा कि वह अपनी आंख बद कर ले। फिर उसको सिर नीचे करके बीस कदम आगे जाने के लिए बोला। उसने वैसा ही किया जैसा आरोपियों ने बताया। कुछ देर बाद देखा तो दोनों आरोपी मौके से फरार थे। परेशान होकर पीड़ित थाने पहुंचा और शिकायत दर्ज कराई। उसके साथ हुई घटना से वह घबराया हुआ है। इस कारण पूछताछ में कई बात का खुलासा अभी नहीं हो सका है। पुलिस का कहना है कि विस्तृत बयान अभी लिया जाना बाकी है।
खबर के लिए ऐसे जुड़े
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।