Bhopal Cyber Fraud: लॉटरी में बड़ी रकम खुलने का झांसा देकर महिला से ठग लिए 23 हजार रुपए
भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल की ताजा न्यूज (Bhopal Cyber Fraud) जहांगीराबाद थाने से मिल रही है। यहां एक महिला के साथ सायबर फ्रॉड हुआ है। उसको लॉटरी में बड़ी रकम मिलने का झांसा दिया गया था। शिकायत पहले सायबर क्राइम में हुई थी। जिसकी एफआईआर दर्ज करने के लिए हनुगानगंज थाने से एसआई कंचन राजपूत को बुलाना पड़ा।
कियोस्क में जाकर किया भुगतान
जहांगीराबाद थाना पुलिस के अनुसार 12 सितंबर को धारा 420 (जालसाजी) के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है। इस मामले की शिकायत आरती पंदराम पिता किशन पंदराम ने दर्ज कराई है। वह बरखेड़ी इलाके में रहती है। उसके पास 9 सितंबर को एक व्हाट्स एप पर कॉल आया था। जिस व्यक्ति ने कॉल किया उसने अपना परिचय राणा प्रताप (Rana Pratap) के रुप में दिया। उसने आरती पंदराम (Arti Pandram) से कहा कि उसकी लॉटरी खुली है। जिसके भुगतान के लिए उसको प्रोसेसिंग फीस 10 हजार रुपए जमा करनी होगी। उससे 8 हजार रुपए की रकम कियोस्क के जरिए जमा कराई गई। फिर आरोपी ने दोबारा कॉल करके 2200 रुपए जमा कराए। यह रकम पीड़िता ने नीेलेश जावरकर (Neelesh Javarkar) केे जरिए भेजे। इसके बाद भी आरोपियों ने 13 हजार रुपए मांगे। यह रकम भी उसने भेज दी। लेकिन, लॉटरी की रकम उसके पास नहीं आई। जब पैसा वापस मांगा गया तो दो हजार रुपए देने पर उसको वापस करने के लिए बोला गया।
खबर के लिए ऐसे जुड़े
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।