एटीएम कार्ड बदलकर जालसाज ने खाते से निकाले दो लाख रुपए
भोपाल। (Bhopal Crime News In Hindi) लॉक डाउन की मार में एक रिटायर बिजली कर्मचारी को काफी मशक्कत करना पड़ी। उसके साथ लॉक डाउन से पहले एटीएम में धोखाधड़ी (Bhopal ATM Cheating Case) हुई थी। घटना मध्य प्रदेश (MP Crime News) की राजधानी भोपाल (Bhopal Crime News) की है। मामला कोहेफिजा और शाहजहांनाबाद थाने के बीच झूलता रहा। नतीजतन, रविवार को अफसरों ने इस मामले में जालसाजी का मुकदमा दर्ज कराया।
शाहजहांनाबाद पुलिस ने www.thecrimeinfo.com (द क्राइम इंफो डॉट कॉम) को बताया कि खालिद किब्रिया कुद्दसी उम्र 72 साल के साथ यह घटना हुई। मौलाना आजाद कॉलोनी निवासी खालिद किब्रिया कुद्दसी बिजली विभाग से रिटायर कर्मचारी है। वे 29 फरवरी को सुल्तानिया रोड स्थित स्टेट बैंक आफ इंडिया के एटीएम (SBI ATM Fraud Case) गए थे। यहां एटीएम में एक युवक ने मदद के बहान उनका कार्ड बदल (Bhopal Card Exchange Fraud Case) लिया था। इसके बाद वे घर चले गए। उन्हें 16 मार्च को पता चला कि उनके खाते से जालसाज ने एक लाख 96 हजार रुपए से अधिक की रकम निकाल (Bhopal ATM Fraud Case) ली है। इसकी शिकायत उन्होंने पहले कोहेफिजा थाने में की। इस बीच लॉक डाउन हो गया और मामला लटका रहा। आखिरकार उन्होंने इसकी शिकायत अफसरों से की। जिसके बाद शाहजहांनाबाद पुलिस ने जालसाजी का प्रकरण दर्ज कर लिया है। पुलिस इस मामले में जिस एटीएम में यह घटना हुई थी उसके सीसीटीवी फुटेज मांग रही है।
रिटायर आईएफएस के घर चोरी
बागसेवनिया थाना क्षेत्र स्थित एमरॉल्ड पार्क सिटी निवासी जेके मोहंती (JK Mohnty) के सूने मकान से चोर (Bhopal Robbery Case) हजारों रुपए का माल ले गए। मोहंती रिटायर आईएफएस अफसर है। उनका एक घर गृह निर्माण समिति बागमुगालिया में भी था। यहां चोरों (Bhopal Stolen Case) ने धावा बोलकर सीसीटीवी कैमरे, डीबीआर, एलईडी समेत करीब 50 हजार रुपए का माल ले गए। चोरी की सूचना मकान का ताला टूटा हुआ देखने पर उन्हें लोगों ने दे दी थी।
अपील
देश वैश्विक महामारी से गुजर रहा है। हम भी समाज हित में स्पॉट रिपोर्टिंग करने से बच रहे हैं। इसलिए समाज और लोगों से अपील करते हैं कि यदि उनके पास भ्रष्टाचार, कालाबाजारी या जिम्मेदार अफसरों की तरफ से लापरवाही की कोई जानकारी या सूचना हैं तो वह मुहैया कराए। www.thecrimeinfo.com विज्ञापन रहित दबाव की पत्रकारिता को आगे बढ़ाते हुए काम कर रहा है। हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। इसलिए हमारे फेसबुक पेज www.thecrimeinfo.com के पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9425005378 पर संपर्क कर सकते हैं।