पीएम आवास की किस्त जारी करने मांगी रिश्वत, लोकायुक्त ने रंगे हाथों किया गिरफ्तार

Share

पंचायत सचिव एक सप्ताह तक हितग्राही को करता रहा परेशान, फिर मांगी रिश्वत

छतरपुर। लोकायुक्त पुलिस की सागर यूनिट ने मंगलवार दोपहर कार्रवाई की है। उसने पंचायत सचिव को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों दबोचा है। आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके उसे गिरफ्तार कर लिया है।

एसपी लोकायुक्त रामेश्वर यादव के मुताबिक इस मामले की शिकायत जगत यादव ने की थी। उसने प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए आवेदन किया था। उसका लोन मंजूर हो गया था। उसकी आखिरी किस्त 30 हजार रूपए बाकी थी। जिसके लिए उसने कदारी पंचायत के सचिव भरत वर्मा को आवेदन किया था। भरत उसे एक सप्ताह से इधर-उधर घुमा रहा था। आखिरी में उसने अपनी नीयत साफ कर दी। उसने रकम जारी करने के एवज में पांच हजार रूपए मांगे।

इस बात की शिकायत उसने लोकायुक्त सागर कार्यालय में जाकर की। जिसके बाद भरत को रंगे हाथों दबोचने की योजना बनाई गई। मंगलवार को वह चार हजार रूपए लेते हुए दबोच लिया गया। यह कार्रवाई डीएसपी राजेश खेड़े के नेतृत्व में की गई। उसे चौराहे पर पहले हिरासत में लिया गया। इसके बाद उसे सिविल लाइन थाने लाकर विधिवत कार्रवाई की गई।

ले चुका था एक हजार रुपए
जानकारी के अनुसार जगत ने लोकायुक्त पुलिस को सूचना दे दी थी। पुलिस उसे अनुमति लेकर उसके लेन-देन के मामले को रिकॉर्ड भी कर रही थी। लोकायुक्त पुलिस को सोमवार ही कार्रवाई करनी थी। लेकिन, आरोपी भरत एक हजार रूपए लेकर जा चुका था। इस कारण उसे दोबारा किस्त लेने के लिए बुलाया गया और उसे दबोचा गया।

यह भी पढ़ें:   Bhopal Theft News: अगर यह आपकी भी आदत है तो आज से ही बदल लीजिए
Don`t copy text!