दोनों पक्षों के खिलाफ हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज, आधा दर्जन से अधिक जख्मी
भोपाल। (Crime News In Hindi) चंबल में बदमाश रहे और उसके परिवार की उसी कॉलोनी में रहने वाले एक अन्य परिवार से मुठभेड़ (Chambal Criminal Case) हो गई। घटना मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल की है। इस घटना में जमकर लाठी—डंडे, तलवार और चाकू का इस्तेमाल दोनों पक्षों की तरफ से किया गया। हमले की ठोस वजह नहीं बताई जा रही है। लेकिन, यह हमला जुए—सट्टे के कारोबार को लेकर हो रही शिकायतों को लेकर बताया जा रहा है। यह दोनों गुटों का विवाद हमले (Ashoka Gardan Thane Ka Kamla) से एक दिन पहले भी थाने पहुंचा था। लेकिन, पुलिस इस बात से इनकार कर रही है।
कैमरे हो गए बंद
हमले की यह घटना अशोका गार्डन थाना क्षेत्र स्थित सेठी नगर (Sethi Elake Ki Ghatna) इलाके की है। यह हमला 9 जून की शाम 7 बजे हुआ था। जिन परिवारों के बीच यह विवाद हुआ उसकी वजह अमजद (Amjad) और नफीस (Nafees) थे। यह दोनों के विवाद को लेकर परिवार 8 जून को भी थाने गया था। लेकिन, परिवार के बीच पुलिस ने सुलह कराकर रवाना कर दिया था। परिवार का आरोप है कि अब पुलिस कैमरे बंद करके उनके साथ अत्याचार कर रही है। हालांकि इन आरोपों को पुलिस झूठा बता रही है।
बदमाश अब तेल कारोबारी
पुलिस ने राशिद कुरैशी (Rashid Qureshi)53 साल की शिकायत पर आरोपी अमजद, नफीस, विक्की, पप्पू, एजाज और बल्लू उर्फ रफीक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने इस मामले में धारा 294/324/307/147/148/149 (गाली—गलौज, धारदार हथियार से हमला, प्राणघातक हमला, लाठी—डंडे, तलवार लेकर पांच से अधिक हमलावर) के तहत प्रकरण दर्ज किया है। अमजद आटो चलाने का काम करता है। उसकी 5—6 महीने पहले शादी हुई है। वही राशिद कुरैशी चंबल में बदमाश रहे शफीक खन्ना का बेटा है। वह फिलहाल तेल का कारोबार करता है।
घर में घुसकर हमला
इधर, पुलिस ने रफीक उर्फ बल्लू पिता अब्दुल रहमान उम्र 35 साल की शिकायत पर मुकदमा दर्ज किया है। इसमें पुलिस ने धारा 294/324/307/147/148/149 (गाली—गलौज, धारदार हथियार से हमला, प्राणघातक हमला, लाठी—डंडे, तलवार लेकर पांच से अधिक हमलावर) के तहत प्रकरण दर्ज किया है। इस मामले में आरोपी शफीक खन्ना, रईद, शफीक का भाई छोटू, बेटा राशिद, सईद और शफीक के भाई हफीज को आरोपी बनाया है। आरोपियों ने घर में घुसकर जानलेवा हमला किया था।
जुआ—सट्टा वजह
खबर है कि शफीक खन्ना का परिवार जुए—सट्टे का कारोबार चलाता है। इस कारोबार की वजह से रफीक जो वेल्डिंग का काम करता है। शफीक को लगता था कि रफीक उसकी मुखबिरी कर रहा है। इसी शक में अमजद और नफीस के झगड़े ने आग में घी डालने का काम कर दिया। हमले में राशिद, अमजद और रफीक गंभीर रुप से जख्मी है। इसमें से अमजद की हालत नाजुक बताई जा रही है।
खबर को शेयर करें
क्या आप द क्राइम इंफो से जुड़ना चाहते हैं! अब द क्राइम इंफो एप्प की शक्ल में आपके साथ रहेगा। यह संदेश पढ़ने तक एक मैसेज आपके पास आएगा। आप उसको अलाउ करें, फिर आपके और हमारे बीच की दूरियां कम होगी। यह एप्प आपके मोबाइल पर दिखाई देने लगेगा। बस क्लिक कीजिए और अपने आस—पास चल रही खबरों को तुरंत जानिए। www.thecrimeinfo.com विज्ञापन रहित दबाव की पत्रकारिता को आगे बढ़ाते हुए काम कर रहा है।
खबर के लिए ऐसे जुड़े
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। इसलिए हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9425005378 पर संपर्क कर सकते हैं।