Bhopal News: वृद्धा की चेन चोरी

Share

Bhopal News: दुकान से घर लौटते वक्त हुआ अहसास, यह बोलकर पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज किया

Bhopal News
सांकेतिक चित्र

भोपाल। वृद्धा के गले से सोने की चेन चोरी चली गई। यह घटना भोपाल (Bhopal News) शहर के कोतवाली इलाके की है। इस मामले में पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज किया है। पुलिस संदेही का पता लगाने के लिए सीसीटीवी फुटेज की मदद ले रही है। पुलिस का दावा है कि वृद्धा पीको—फॉल की दुकान से लौट रही थी। इसलिए उसे इस बात का अहसास नहीं है कि कब चेन चोरी गई। इधर, शाहपुरा और हनुमानगंज इलाके में भी चोरी की वारदात हुई है।

कीमत बताने में आया पसीना

कोतवाली थाना पुलिस के अनुसार चोरी की वारदात 12 जनवरी की शाम साढ़े पांच बजे हुई थी। घटना लखेरापुरा स्थित जैन कटपीस गली में हुई। शिकायत रजनी अग्रवाल पति अशोक अग्रवाल उम्र 60 साल ने दर्ज कराई। रजनी अग्रवाल (Rajni Agrawal) की शिकायत पर मामला तो दर्ज कर लिया गया लेकिन चेन की कीमतों का खुलासा नहीं किया गया। इधर, शाहपुरा पुलिस ने 13/23 धारा 457/380 रात में चोरी का मामला दर्ज किया। यह घटना ए—सेक्टर शाहपुरा इलाके में हुई। जिसकी रिपोर्ट थाने पहुंचकर राहुल दवे (Rahul Dave) ने दर्ज कराई। चोरी गई संपत्ति में सोने—चांदी के जेवरात, नकदी पांच हजार रूपए, रजिस्ट्री के दस्तावेज बताए गए हैं। पुलिस ने कोतवाली की तरह यहां भी चोरी गए जेवरात की कीमत नहीं बताई है। इसी तरह हनुमानगंज स्थित वर्धमान सिटी प्लॉजा स्थित दुकान का ताला चोरों ने तोड़ दिया। दुकान से चोर नकदी 15 हजार रूपए ले गए। शिकायत थाने पहुंचकर जिनेन्द्र जैन (Jinendra Jain) ने दर्ज कराई।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   MP IAS Transfer: दमोह के दंगल में "पहला" प्रशासनिक विकेट गिरा
Don`t copy text!