Bhopal News: सुपारी कारोबारी के एक करोड़ रुपए के टैक्स चोरी करने का संदेह
भोपाल। केन्द्रीय जीएसटी की एक टीम ने टैक्स चोरी पकड़ने छापा मारा है। यह घटना भोपाल (Bhopal News) देहात के बैरसिया इलाके की है। बैरसिया में केन्द्रीय जीएसटी की टीम ने मंगलवार दोपहर एक गोदाम पर छापा मारा। यहां अवैध रुप से भंडार करके रखी गई 310 टन सुपारी जब्त की गई है। सुपारी की कीमत करीब 10 करोड़ रुपए बताई जा रही है। इस मामले में करीब एक करोड़ रुपए का जुर्माना होने का अनुमान लगाया जा रहा है।
गोदाम में बिना बिल रखी थी सुपारी
जानकारी के मुताबिक गोपनीय सूचना पर केन्द्रीय जीएसटी (Central GST ) की एक टीम ने बैरसिया रोड के एक गांव में स्थित गोादम पर छापा मारा। टीम में आधा दर्जन अफसरों की टीम शामिल थी। गोदाम से बिना बिल रखी हुई 310 टन सुपारी मिली है। यह 412 बोरों में रखी हुई थी। गोदाम को अनिल जैन (Anil Jain) नामक युवक ने किराए पर लिया है। दरअसज, सुपारी पर 5 फीसदी की दर से जीएसटी लगता है। नियमानुसार, जितना टैक्स लगता है उतना ही जुर्माना भी लगता है। इस हिसाब से करीब एक करोड़ रुपए का टैक्स अनुमानित है। फिलहाल गोदाम को सील कर दिया गया है।
खबर के लिए ऐसे जुड़े
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।