Bhopal Court News: घोटालेबाज अफसरों की जमानत निरस्त

Share

Bhopal Court News: केंद्र की स्कीम पर सात करोड़ रुपए की रकम का किया था घोटाला

Bhopal Court News
फाइल फोटो : भोपाल कोर्ट

भाोपाल। मध्य प्रदेश (MP Court News) की राजधानी भोपाल (Bhopal Court News) स्थित जिला अदालत में न्यायाधीश राकेश शर्मा (Justice Rakesh Sharma) की अदालत ने घोटालेबाज अफसरों की जमानत निरस्त कर दी। अफसरों ने झूठा फंसाने का आरोप लगाते हुए अग्रिम जमानत का आवेदन लगाया गया था। अदालत में दलील पेश करते हुए अभियोजन पक्ष ने तर्क पेश किया कि अफसरों ने सरकारी बजट की धनराशि को हथियाने के लिए गलत तरीकों का इस्तेमाल किया। यदि इन्हें जमानत मिली तो आरोपी गवाह और सबूतों के साथ छेड़छाड़ कर सकते हैं।

दैनिक वेतन भोगी से रेगुलर कर्मचारी बना

जिला अदालत में अभियोजन पक्ष की तरफ से अमित राय (Amit Rai) ने दलीलें पेश की थी। उन्होंने बताया कि आरोपी गोविंद जेठानी (Govind Jethani), अनिता रायकवार (Anita Raikwar), एसके वामनकर (SK Vamankar) और एसके थापक (SK Thapak) के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। इन आरोपियों का सहयोग भवानी (Bhavani), भाउराव भलावी (Bhaurao Bhalavi) और अनिल पोलघंटवार (Anil Polghantwar) करते थे। इन्हीं तीन आरोपियों ने अग्रिम जमानत के लिए आवेदन लगाया था। भवानी अनुसूचित जाति विकास विभाग (Bhopal Schdule Cast Scheme Scam) में स्थित आयुक्त कार्यालय में तैनात था। वह 1986 से 1991 के बीच दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी था। उसको 1991 में दैवेभो से नियमित करते हुए भृत्य बनाया गया था।

ऐसे करते थे फर्जीवाड़ा

Shajapur Court News
अभियोजन से संबंधित सांकेतिक चित्र

अमित राय ने बताया कि भवानी जिला कोषालय में बिल लगाकर चैक हासिल करता था। यह चैक वह कैशियर को पहुंचाता था। इसी तरह भाउराव भलावी 1987 से भृत्य के पद पर था। अनिल पोलघंटवार 1987 से सहायक ग्रेड—3 के पद पर तैनात था। आरोपियों के भारतीय स्टेट बैंक में सैलरी खाते थे। आरोपियों ने इन्हीं खातों पर केंद्र की स्कीम की जारी बजट की राशि को जमा किया था। यह घोटाला करीब सात करोड़ रुपए का था। पूर्व में भी इस मामले से जुड़े आरोपियों की जमानत अदालत ने खारिज की है।

यह भी पढ़ें:   Indore News: बिल्डर की पार्टी से लौट रहे कार सवार ने मोपेड को टक्कर मारी

खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9425005378 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!