Bhopal Crime: ज्वैलर्स शॉप में धावे की थी योजना

Share

हथियारों के साथ दबोचे गए शातिर चोर

Bhopal Crime
गिरफ्तार आरोपी

भोपाल। (Bhopal Crime News In Hindi) कोरोनावायरस के कारण कई बदमाशों को पैरोल पर रिहा किया गया है। यह रिहा हुए बदमाश पुलिस के लिए मुसीबत बन रहे है। एक तरफ पुलिस के पास कोरोना ड्यूटी की जिम्मेदारी है तो दूसरी तरफ लोगों की संपत्ति की हिफाजत करना। मामला मध्य प्रदेश (MP Crime News) की राजधानी भोपाल (Bhopal Crime News) से सामने आया है। यहां पुलिस ने एक ज्वैलर्स शॉप पर धावा करने जा रहे बदमाशों को दबोचा गया है।

अवधपुरी थाना पुलिस ने www.thecrimeinfo.com (द क्राइम इंफो डॉट कॉम) को बताया कि घटना रीगल होम्स के पास की है। पुलिस को खबर मिली थी कि शुक्रवार रात 11 बजे कुछ संदिग्ध लोगों के दिखने की जानकारी मिली थी। पुलिस ने घेराबंदी करके यहां से तीन लोगों को हिरासत में लिया। आरोपियों ने पूछताछ में अपना नाम लक्ष्मीनारायण (Laxminarayan), शुभम और राजा (Raja) बताया। तीनों आरोपी पिपलानी थाना क्षेत्र के चांदबाड़ी इलाके में रहते है। आरोपियों ने बताया कि वे एक ज्वैलर्स शॉप (Jewelors Shop Broke Plan) का ताला तोड़ने जा रहे थे। उनके पास से पुलिस को इस काम में सहयोग करने वाले हथियार छैनी, लोहे की रॉड भी मिली। तीनों आरोपियों के खिलाफ अलग—अलग चार मामलों का भी पता चला है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ चोरी की योजना बनाने का प्रकरण दर्ज किया है।

अपील

देश वैश्विक महामारी से गुजर रहा है। हम भी समाज हित में स्पॉट रिपोर्टिंग करने से बच रहे हैं। इसलिए समाज और लोगों से अपील करते हैं कि यदि उनके पास भ्रष्टाचार, कालाबाजारी या जिम्मेदार अफसरों की तरफ से लापरवाही की कोई जानकारी या सूचना हैं तो वह मुहैया कराए। www.thecrimeinfo.com विज्ञापन रहित दबाव की पत्रकारिता को आगे बढ़ाते हुए काम कर रहा है। हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। इसलिए हमारे फेसबुक पेज www.thecrimeinfo.com के पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9425005378 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: लड़के को अगवा कर कराई जबरिया शादी
Don`t copy text!