MP Corrupt Officer: निगम इंजीनियर समेत दो सरकारी अफसर रिश्वत लेते हुए दबोचे

Share

MP Corrupt Officer: बिना अनुमति मकान बनाने पर जुर्माने से बचने मांगी जा रही थी घूस, तहसील कार्यालय में प्रभारी रीडर जमीन नामांतरण के बदले मांग रहा था रिश्वत

MP Corrupt Officer
सांकेतिक ग्राफिक डिजाईन टीसीआई।

भोपाल/सीहोर/रीवा। मध्यप्रदेश लोकायुक्त पुलिस संगठन ने दो स्थानों पर भ्रष्ट अफसरों के खिलाफ कार्रवाई की है। पहली कार्रवाई भोपाल लोकायुक्त पुलिस (MP Corrupt Officer) की टीम ने की है। यहां निगम का इंजीनियर अपने साथी की मदद से रिश्वत लेते पकड़ाया। वहीं रीवा लोकायुक्त पुलिस ने गुढ़ के तहसील कार्यालय में प्रभारी रीडर को दबोचा है।

यह है आरोपी जिनके खिलाफ दर्ज किए गए मुकदमे

लोकायुक्त पुलिस (Lokayukta Police) संगठन ने बताया कि सीहोर (Sehore) जिले के लुनिया चौराहा के पास रहने वाले सुरेश सिंह दांगी (Suresh Singh Dangi) ने 08 नवंबर को एसपी दुर्गेश राठौर (SP Durgesh Rathore) से शिकायत की थी। उसने बताया था कि नगर पालिका सीहोर में इंजीनियर रमेश वर्मा (Ramesh Verma) उससे 70 हजार रुपए की रिश्वत मांग रहा है। दरअसल, सुरेश सिंह दांगी ने बिना अनुमति मकान बना लिया था। जिसके खिलाफ कार्रवाई से बचने के लिए यह रकम मांगी जा रही थी। इस सूचना पर उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज करके डीएसपी अनिल बाजपेयी (DSP Anil Vajpai) के नेतृत्व में ट्रेप करने की कार्यवाही शुरु की गई। रमेश वर्मा को उसके ही कार्यालय में रिश्वत की पहली किस्त 20 हजार रुपए लेते पकड़ा गया। यह रकम वह अपने सहयोगी अंशुल जैन (Anshul Jain) के जरिए ले रहा ​था। इसी तरह रीवा लोकायुक्त (Rewa Lokayukta Police)  एसपी से गुढ़ में रहने वाले संदीप पांडे (Sandeep Pandey) ने शिकायत की थी। उसने बताया कि गुढ़ में नायब तहसीलदार के कार्यालय में तैनात पुष्पेंद्र मिश्रा (Pushpendra Mishra) और कोटवार बुद्ध सेन (Kotwar Buddh Sen) उससे जमीन नामांतरण कराने के एवज में रिश्वत मांग रहे हैं। दोनों आरोपियों को डीएसपी प्रमेंद्र कुमार (DSP Pramendra Kumar) के नेतृत्व में गठित टीम ने 35 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए दबोच लिया। (सुधि पाठकों से अपील, हम पूर्व में धाराओं की व्याख्याओं के साथ समाचार देते रहे हैं। इसको कुछ अवधि के लिए विराम दिया गया है। आपको जल्द नए कानूनों की व्याख्या के साथ उसकी जानकारी दी जाएगी। जिसके लिए हमारी टीम नए कानूनों को लेकर अध्ययन कर रही हैं।)

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: किसान की पेड़ पर लटकी मिली लाश
Don`t copy text!