MP Corrupt Officer: पचास हजार रुपए की रिश्वत लेते धराए

Share

MP Corrupt Officer: वी वांट बड़े पापा तो बहुत ही बड़े वाले निकले, लोकायुक्त पुलिस ने श्रमोदय आवासीय विद्यालय के प्रिंसीपल को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों दबोचा

MP Corrupt Officer
सांकेतिक ग्राफिक डिजाईन टीसीआई।

भोपाल। शासकीय श्रमोदय आवासीय विद्यालय के प्रिंसीपल एक बार फिर चर्चा में आ गए हैं। घटना भोपाल (MP Corrupt Officer) शहर के रातीबड़ थाना क्षेत्र की है। आज से तीन महीने पहले उनके तबादला होने के बाद दर्जनों छात्रों ने हड़ताल कर दी थी। उस वक्त उन्हें वी वांट बड़े पापा बोलकर कई बच्चों ने प्रदर्शन किया था। बच्चों की मांग को देखते हुए उनका तबादला निरस्त करना पड़ा था। यह मसला लगभग एक पखवाड़े तक चला था। अब वे प्रिंसीपल रिश्वत लेते हुए पकड़े गए हैं। इस कार्रवाई को भोपाल लोकायुक्त पुलिस की टीम ने बहुत ही शानदार तरीके से अंजाम दी थी। जिसकी भनक भी उन्हें नहीं लग सकी।

इस कारण मांग रहे थे रिश्वत

लोकायुक्त पुलिस (Lokayukta Police) की तरफ से जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार आरोपी विजय सिंह महोबिया (Vijay Singh Mahobiya) हैं। वे रातीबड़ (Ratibarh) स्थित नीलबड़ (Neelbarh) के नजदीक मुगालिया छाप में खुले शासकीय श्रमोदय आवासीय विद्यालय (Government Shramodaya Residential School) के प्राचार्य थे। उन्हें 26 दिसंबर को 50 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों दबोचा गया है। इस कार्रवाई में डीएसपी संजय शुक्ला (DSP Sanjay Shukla) के अलावा मुकेश पटेल, बृजबिहारी पांडेय, अवध वाथवी और राजीव तिवारी शामिल थे। इस संबंध में शिकायत गौरव शर्मा (Gaurav Sharma) ने की थी। वे मुंबई (Mumbai)  के एवरग्रीन सिटी (Evergreen City) मीरा रोड में रहते हैं। उनकी कनका फूड्स प्रायवेट लिमिटेड (Kanaka Foods Private Limited) नाम से फर्म हैं। यह फर्म विद्यालय में मेस की सुविधा देते हैं। जिसका भुगतान अटका हुआ था। इसी बिल भुगतान के लिए प्रिंसीपल रिश्वत मांग रहा था। हालांकि पुलिस ने बिल के बकाया रकम को लेकर खुलासा नहीं किया है। (सुधि पाठकों से अपील, हम पूर्व में धाराओं की व्याख्याओं के साथ समाचार देते रहे हैं। इसको कुछ अवधि के लिए विराम दिया गया है। आपको जल्द नए कानूनों की व्याख्या के साथ उसकी जानकारी दी जाएगी। जिसके लिए हमारी टीम नए कानूनों को लेकर अध्ययन कर रही हैं।)

खबर के लिए ऐसे जुड़े

MP Corrupt Officer
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: दीवार ढहने से उसमें दबकर मासूम की मौत
Don`t copy text!