Bhopal Corrupt Officer: ज्वाइंट कमिश्नर दो लाख की रिश्वत लेते दबोचा

Share

Bhopal Corrupt Officer: सहकारिता विभाग में दर्ज सोसायटी के मामले में सैटलमेंट कराने के एवज में मांगे थे पांच लाख रुपए, लोकायुक्त पुलिस ने की कार्रवाई

Bhopal Corrupt Officer
सांकेतिक ग्राफिक डिजाईन टीसीआई।

भोपाल। सहकारिता विभाग के संयुक्त आयुक्त को दो लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए लोकायुक्त भोपाल पुलिस की टीम ने दबोचा है। यह कार्रवाई कमला नगर (Bhopal Corrupt Officer) स्थित मैनिट चौराहे के पास की गई। आरोपी ने पांच लाख रुपए की रिश्वत मांगी थी। एक टीम ने आरोपी के घर पर जाकर भी सर्चिंग की है। सहकारिता विभाग से आरोपी अफसर के सभी प्रकरणों का ब्यौरा भी मांगा गया है।

दबोचने वाली टीम में शामिल थे यह अधिकारी

लोकायुक्त पुलिस (Lokayukta Police) ने बताया कि इस संबंध में कमला नगर (Kamla Nagar) थाना क्षेत्र स्थित आकृति गार्डन (Akriti Garden) निवासी विनोद शर्मा (Vinod Sharma) पिता शशिधर शर्मा ने शिकायत दर्ज कराई थी। जिसकी जांच में रिश्वत मांगने से संबंधित प्राथमिक साक्ष्य जुटाए गए। इसके बाद कार्रवाई की गई। आरोपी विनोद कुमार सिंह (Vinod Kumar Singh) हैं जो कि सहकारिता विभाग में ज्वाइंट कमिश्नर हैं। उनके पास विशाल सागर गृह निर्माण समिति (Sagar Grih Nirman Samiti) की फाइल थी। इस समिति की वित्तीय अनियमितताओं की शिकायत में निराकरण करने के बदले में विनोद कुमार सिंह ने पांच लाख रुपए की मांग रखी थी। ट्रैप करने वाली टीम में लोकायुक्त पुलिस की तरफ से डीएसपी वीरेंद्र सिंह, निरीक्षण जीएस मर्सकोले, निरीक्षक उमा कुशवाहा, हवलदार मुकेश पटेल, बृज बिहारी पांडे और अवध बाथवी शामिल थे। लोकायुक्त पुलिस की तरफ से आरोपी की आय और व्यय से संबंधित ब्यौरा भी जुटाया जा रहा है। (सुधि पाठकों से अपील, हम पूर्व में धाराओं की व्याख्याओं के साथ समाचार देते रहे हैं। इसको कुछ अवधि के लिए विराम दिया गया है। आपको जल्द नए कानूनों की व्याख्या के साथ उसकी जानकारी दी जाएगी। जिसके लिए हमारी टीम नए कानूनों को लेकर अध्ययन कर रही हैं।)

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal Corrupt Officer
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   MP Ransom Case: वेब सीरीज "रंगबाज" देखकर आया अपहरण का आईडिया
Don`t copy text!