Bhopal News: करंट से झुलसकर गाय की मौत 

Share

Bhopal News: गलत तरीके से बिजली का तार खुले में डालने वाले व्यक्ति के खिलाफ पुलिस ने दर्ज किया प्रकरण

Bhopal News
परवलिया सड़क थाना, जिला भोपाल- फाइल फोटो

भोपाल। गाय की मौत के बाद जमकर हंगामा हुआ। वहां पुलिस पहुंची और शव को पीएम के लिए भेजा गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने जांच के बाद प्रकरण दर्ज कर लिया। यह घटना भोपाल (Bhopal News) देहात क्षेत्र में स्थित परवलिया सड़क इलाके की है। जांच में पुलिस को पता चला है कि लापरवाही से मेढ़ पर पड़ी कैबिल की चपेट में आकर गाय की मौत हुई थी।

यह है वह आरोपी जिसके खिलाफ लोगों में आक्रोश था

परवलिया सड़क (Parwaliya Sadak) थाना पुलिस के अनुसार वारदात दौलतपुर ठिकरिया गांव की है। यहां सैमल वाली पठार पर अधिकांश ग्रामीण अपने मवेशी चरने के लिए छोड़ देते थे। गाय विवेक मीना (Vivek Meena) पिता करण सिंह उम्र 25 साल की थी। उसकी शिकायत पर पुलिस ने प्रकरण 149/24 दर्ज किया है। यह प्रकरण 5 अगस्त को पुलिस ने दर्ज किया। गाय (Cow) का पीएम कराया गया तो पता चला कि उसकी मौत करंट लगने से हुई है। पुलिस को जांच में पता चला कि बिजली का कैबल साजिल अहमद उर्फ सन्नी अहमद (Sajil Ahemad@Sunny Ahemad) की थी। वह डीपी से खेत पर जा रही थी। उसका तार खेत के मेढ़ पर खुला पड़ा हुआ था। ग्रामीणों का आरोप था कि खुले तार को लेकर हादसे की संभावना को देखते हुए साजिल अहमद उर्फ सन्नी अहमद को कई बार समझाया था। इसके बावजूद उसने कोई सुरक्षा केे इंतजाम नहीं किए। (सुधि पाठकों से अपील, हम पूर्व में धाराओं की व्याख्याओं के साथ समाचार देते रहे हैं। इसको कुछ अवधि के लिए विराम दिया गया है। आपको जल्द नए कानूनों की व्याख्या के साथ उसकी जानकारी दी जाएगी। जिसके लिए हमारी टीम नए कानूनों को लेकर अध्ययन कर रही हैं।)

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: इंजीनियर ने अवसाद में आकर लगाई फांसी
Don`t copy text!