Bhopal News: जीप समेत सात वाहन चोरी

Share

Bhopal News: शहर के सात स्थानों से चोरी गए वाहनों की कीमत पुलिस ने दो लाख रुपए बताई

Bhopal News
सांकेतिक ग्राफिक डिजाइन टीसीआई।

भोपाल। (Bhopal News) शहर के सात स्थानों से वाहन चोरी (Vehicles  Theft) चले गए। चोरी गए वाहनों में एक जीप, दो एक्टिवा और चार बाइक है। पुलिस ने चोरी गए वाहनों की कीमत दो लाख रुपए बताई है। पुलिस ने सभी मामलों में प्रकरण दर्ज कर लिए हैं।

इन लोगों के वाहन हुए चोरी

तलैया थाना पुलिस ने वाहन चोरी के दो मुकदमे 14—15/22 दर्ज किए हैं। यह घटनाएं कमला पार्क और फतेहगढ़ इलाके में हुई है। चोरी की रिपोर्ट नर्मदा प्रसाद यादव (Narmada Prasad Yadav) और साहब मोहम्मद (Sahab Mohad) ने दर्ज कराई है। यहां से बाइक एमपी—04—क्यूएच—7141 और जीप एमपी—20—एफ—3835 चोरी गई है। इसी तरह ऐशबाग थाना पुलिस ने 25/22 वाहन चोरी का मामला दर्ज किया है। जिसकी शिकायत मोहम्मद शाहिद (Mohd Shahid) ने दर्ज कराई है। उसकी बाग उमराव दूल्हा से एमपी—04—क्यूके—3099 चोरी गई है। कोहेफिजा पुलिस ने 28/22 वाहन चोरी का मामला दर्ज किया है। यहां इंद्र विहार कॉलोनी से एमपी—04—एसआर—4148 एक्टिवा चोरी हुई है। थाने पहुंचकर रिपोर्ट मेहबूब माजिद खां (Mehbub Mazid Kha) ने दर्ज कराई है। इसके अलावा शाहजहांनाबाद स्थित कुम्हारपुरा इलाके से बाइक एमपी—04—एनजे—7274 चोरी हुई है। पुलिस ने 19/22 प्रकरण दर्ज कर लिया है। कोलार थाना क्षेेत्र स्थित प्रियंका नगर कृष्णा कैंपस के पास से एक्टिवा एमपी—04—एसपी—1232 चोरी हुई है। शिकायत 37/22 थाने पहुंचकर प्रीति भारद्वाज (Priti Bhardwaj) ने दर्ज कराई है। इसी तरह ईटखेड़ी थाना पुलिस ने 07/22 वाहन चोरी का मामला दर्ज किया। यहां से एमपी—04—बीडी—5824 चोरी गई है। जिसकी रिपोर्ट राहुल ठाकुर (Rahul thakur) ने दर्ज कराई है।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: बलात्कार का आरोपी कुछ घंटो बाद गिरफतार

यह भी पढ़ें: भोपाल के इस बिल्डर पर सिस्टम का ‘रियायती सैल्यूट’, परेशान हो रहे 100 से अधिक परिवार

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!