Bhopal Molestation: भोपाल में छेड़छाड़ के दो मुकदमे दर्ज

Share

एक मामले का आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया

Bhopal Molestation
सांकेतिक चित्र

भोपाल। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh Molestation) की राजधानी भोपाल (Bhopal Molestation) में छेड़छाड़ के दो अलग—अलग जगहों (Bhopal Eve Teasing) में मामले दर्ज किए गए। पहले मामले में हनुमानगंज इलाके (Hanuman Ganj) में महिला के पड़ोस में रहने वाले व्यक्ति ने घर में घुसकर अश्लील (Bhopal Crime) हरकत की। वहीं दूसरा मामला पिपलानी इलाके का है। यहां युवती का रास्ता रोककर युवक ने छेड़छाड़ (Crime Against Women) की। हनुमानगंज पुलिस ने आरोपी को दबोच लिया है जबकि पिपलानी पुलिस पूरे मामले को दबोन का प्रयास कर रही है। हालांकि यह साफ हो गया है कि मुकदमा दर्ज किया गया है।

पुलिस के अनुसार हनुमानगंज थाना (Hanuman Ganj Police Station) क्षेत्र के इरानी गेट पर महिला के पड़ोसी ने घर में घुस कर अश्लील हरकत की है। पीड़ित महिला की उम्र 20 साल है जिसने पुलिस को बताया कि वह शादीशुदा है। उसका पति पान की गुमठी चलाता है। पति देर रात घर वापस लौटता है। उसके घर का मेन दरवाजा टूट गया था। जिस वजह से उसने 08 जनवरी को ही दरवाजे की मरम्मत करवाई थी। दरवाजे की मरम्मत करने वाले ने बोला था कि वह दरवाजे को अभी पूरी तरह से बंद ना करे। इसी वजह से वह रात 08 जनवरी को करीब 11.45 पर उसके कमरे की लाईट बंद करके लेटी हुई थी। तभी अचानक उसके पड़ोस में रहने वाला खेमचंद बैरागी जो चश्मे बेचने का काम करता है। वह अंधेरे में घर के अंदर घुस आया था। आते ही उसने उसका हाथ पकड़ लिया था। वह जैसे ही चिल्लाने गली तो खेमचंद ने उसका मुंह दबा दिया था। उसने खेमचंद को धक्का देकर घर से बाहर भागकर जान बचाई थी। जिसके बाद वह उसके माता—पिता के साथ हनुमानगंज थाने में आरोपी खेमचंद के खिलाफ मामला दर्ज कराने पहुंची। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर खेमचंद को गिरफ्तार कर लिया है। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: वरदेशियन लाईफ साइंस में यूनिट हेड की कार क्षतिग्रस्त

दूसरा मामला पिपलानी थाना (Pipnali Police Station) क्षेत्र का है। यहां कल्पना नगर इलाके में 24 साल की युवती के साथ संजय अहिरवार (Sanjay Ahirwar) ने रास्ता रोक छेड़छाड की। बताया जाता है कि युवती और आरोपी संजय एक ही जगह काम करते थे। इसलिए दोनों एक—दूसरे को पहचानते हैं। लेकिन, थाना पुलिस इस मामले में कुछ कहने से बचती नजर आ रही है। पुलिस यह भी साफ नहीं कर सकी है कि आरोपी गिरफ्तार है अथवा फरार चल रहा है। पुलिस की यह चुप्पी उसको कठघरे में खड़ा कर रही है।

अपील

www.thecrimeinfo.com विज्ञापन रहित दबाव की पत्रकारिता को आगे बढ़ाते हुए काम कर रहा है। हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। इसलिए हमारे फेसबुक पेज www.thecrimeinfo.com के पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9425005378 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!