Bhopal News: आसमान से अचानक गिरी मौत 

Share

Bhopal News: दो स्थानों पर हुई संदिग्ध घटनाओं में मौत के मामले, शव पीएम के लिए भेजे गए, पुलिस को रिपोर्ट मिलने का इंतजार

Bhopal News
भोपाल मॉच्युरी रुम— फाइल फोटो

भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी में स्थित दो थाना क्षेत्रों में घटनाएं हुई हैं। इन घटनाओं में दो व्यक्तियों की मौत हो गई है। यह घटनाएं भोपाल (Bhopal News) शहर के कोलार रोड और छोला मंदिर थाना क्षेत्र की है। जिसमें पुलिस ने शव पीएम के लिए भेज दिए हैं। पुलिस का कहना है कि रिपोर्ट मिलने के बाद वह जांच के बिंदु तय करेगी।

यह है वह घटनाएं जो पुलिस के लिए पहेली बनी हुई हैं

कोलार रोड (Kolar Road) थाना पुलिस के अनुसार शुभम साहू (Shubham Sahu) पिता देवीराम साहू उम्र 29 साल की करंट लगने से मौत हो गई है। वह कोलार रोड स्थित ग्राम गोल में रहता था। उसकी चाय की दुकान थी। उसे 26 अगस्त की दोपहर में दुकान पर करंट लगा था। वह दुकान पर जब था तब उसकी दुकान पर तार टूटकर गिरा। जिस कारण वह गंभीर रुप से झुलस गया था। उसका तभी से एम्स अस्पताल (AIIMS Hospital) में इलाज चल रहा था। यहां 01—02 सितंबर की दरमियानी रात लगभग दो बजे उसकी मौत हो गई। मामले की जांच एसआई गंगाराम सिंह (SI Gangaram Singh) कर रहे हैं। कोलार रोड पुलिस मर्ग 85/24 दर्ज कर लिया है। इधर, छोला मंदिर (Chhola Mandir) थाना क्षेत्र स्थित ब्ल्यू मून कॉलोनी (Blue Moon Colony) में रहने वाले अनीस खान (Anees Khan) पिता सलीम खान उम्र 45 साल की मौत हो गई है। पुलिस ने बताया कि वह 01 सितंबर की रात लगभग दस बजे बाथरूम में फिसलकर गिर गए थे। उन्हें हमीदिया अस्पताल (Hamidia Hospital) ले जाया गया था। मामले की जांच एसआई शिवकुमार द्विवेदी (SI Shiv Kumar Diwedi) कर रहे हैं। छोला मंदिर पुलिस मर्ग 61/24 दर्ज कर लिया है। (सुधि पाठकों से अपील, हम पूर्व में धाराओं की व्याख्याओं के साथ समाचार देते रहे हैं। इसको कुछ अवधि के लिए विराम दिया गया है। आपको जल्द नए कानूनों की व्याख्या के साथ उसकी जानकारी दी जाएगी। जिसके लिए हमारी टीम नए कानूनों को लेकर अध्ययन कर रही हैं।)

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: बलात्कार के वीडियो और तस्वीर वायरल करने की धमकी देकर ज्यादती
Don`t copy text!