Bhopal News: मौत के दो कारणों में उलझी पुलिस

Share

Bhopal News: चौबीस घंटों के दौरान दो अधेड़ व्यक्तियों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

Bhopal News
ग्राफिक डिजाईन टीसीआई

भोपाल। संदिग्ध परिस्थितियों में दो व्यक्तियों की मौत हो गई है। यह घटनाएं भोपाल (Bhopal News) सिटी के कोतवाली और पिपलानी इलाके में हुई है। पुलिस ने दोनों शव पीएम के लिए भेज दिए हैं। पुलिस का कहना है कि रिपोर्ट मिलने के बाद जांच के बिंदु तय किए जाएंगे।

पुलिस अफसरों को यह बताया कारण

कोतवाली थाना पुलिस के अनुसार 28 जनवरी की रात लगभग साढ़े नौ बजे हमीदिया अस्पताल से डॉक्टर वीरेंद्र सिंह (Dr Virendra Singh) ने एक व्यक्ति के मौत की सूचना दी थी। शव की पहचान शाहिद अब्बास पिता जैनुद्दीन उम्र 52 साल के रुप में हुई है। वह चौकी इमामबाड़ा इलाके में रहता था। पर्स और बेल्ट वह फुटपाथ पर बेचने का काम करता था। परिजनों ने बताया कि वह (Shahid Abbas) एक पखवाड़े से बीमार चल रहा था। कोतवाली पुलिस मर्ग 02/22 दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। थाना प्रभारी करण सिंह (TI Karan Singh) ने बताया कि ब्रेन हेमरेज से मौत होने की बात सामने आ रही है। जबकि पुलिस अफसरों को दी जाने वाली रिपोर्ट में जहर खाने की बात लिखी गई है। जिस बात से थाना प्रभारी ने इंकार कर दिया। इधर, पिपलानी पुलिस मर्ग 09/22 दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। मृतक 52 वर्षीय भगवान दास सोनी (Bhagvan Das Soni) है। वह आनंद नगर इलाके में रहता है। पुलिस भगवान दास सोनी की मौत को हार्ट अटैक मान रही है।

यह भी पढ़ें: पुलिस कमिश्नर प्रणाली में क्या इन रसूखदार बिल्डर के खिलाफ जिनकी दर्जनों शिकायतें थाने में धूल खा रही है उसमें कार्रवाई होगी।

यह भी पढ़ें:   Bhopal Murder News: अवैध संबंध उजागर होने का था भय, गला घोंटा 

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!