Bhopal News: महात्मा गांधी चौराहे को तोड़कर भीतर घुसी कार, सेंट जेवियर स्कूल के पास कार को पीछे से भारी वाहन ने टक्कर मारी
भोपाल। बीते चौबीस घंटों के दौरान तीन सड़क दुर्घटनाएं चार पहिया वाहनों के कारण हुए हैं। यह तीनों घटनाएं भोपाल (BhopalNews) शहर के गोविंदपुरा थाना क्षेत्र में हुई है। एक घटना में पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया है। बाकी दो घटनाओं को लेकर कोई रिपोर्टिंग थाने में नहीं हुई है। तीनों हादसे में किसी तरह के जनहानि के समाचार नहीं हैं।
पुलिस क्रेन का किया जाता रहा इंतजार
गोविंदपुरा (Govindpura) थाना क्षेत्र स्थित चार बॉल के आगे मिशनरी स्कूल के सामने संकीर्ण पुलिया की दीवार से कार टकराकर क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे की वजह यहां बने गहरे गड्ढे हैं। जिससे बचकर निकलने के प्रयास में कार का बायां हिस्सा पुलिया से टकराकर क्षतिग्रस्त हो गया। इस दुर्घटना की कोई रिपोर्ट नहीं हुई है। वहीं जंबूरी मैदान के समीप सेंट जेवियर स्कूल (St. Xavier’s School) के नजदीक एक तेज रफ्तार कार (Car) को पीछे से भारी वाहन ने टक्कर मार दिया। जिस कारण वह असंतुलित होकर सड़क किनारे ड्रेनेज के लिए बनाई गई नाली में जाकर फंस गई। तीसरा सड़क हादसा महात्मा गांधी चौराहे (Mahatma Gandhi Chauraha) पर हुआ। यहां सोमवार रात तेज रफ्तार कार लोहे के रैलिंग तोड़कर चौराहे पर घुस गई। इस दुर्घटनाग्रस्त कार को उठाने के लिए सुबह तक ट्रैफिक पुलिस का इंतजार करना पड़ा। जिस कारण काफी लोग आते—जाते दुर्घटनाओं को देखते रहे। (सुधि पाठकों से अपील, हम पूर्व में धाराओं की व्याख्याओं के साथ समाचार देते रहे हैं। इसको कुछ अवधि के लिए विराम दिया गया है। आपको जल्द नए कानूनों की व्याख्या के साथ उसकी जानकारी दी जाएगी। जिसके लिए हमारी टीम नए कानूनों को लेकर अध्ययन कर रही हैं।)
खबर के लिए ऐसे जुड़े
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।